श्री अमित शाह ने अर्बन पार्क,सेक्टर 17 में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

श्री अमित शाह ने अर्बन पार्क,सेक्टर 17 में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

श्री अमित शाह ने अर्बन पार्क

श्री अमित शाह ने अर्बन पार्क,सेक्टर 17 में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अर्बन डेवलपमेंट की अनेक कल्पनाओं को वास्तविक रूप से ज़मीन पर उतारने का काम किया

 श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए एक अत्याधुनिक टॉउन प्लानिंग एक्ट को भी ज़मीन पर उतारने का काम किया

 प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे देश में स्मार्ट सिटी की अवधारणा रखी

 मोदी जी ने आधुनिक शहर किस प्रकार विकसित हों,दूरदर्शिता के साथ शहरी भूमि की कैसे प्लानिंग की जाए और सुविधाओं को अपग्रेड कर उनमें सामंजस्य और उनकी एकीकृत कमांड की कल्पना देश के सामने रखी

 इसके बाद वे अमृत योजना और ग्रीन सिटी की कल्पना लेकर आए,अनेक योजनाओं को साथ में जोड़कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वच्छता पर ज़ोर देने का काम किया

मोदी जी की इस पहल के कारण पूरे देश में,चाहे किसी भी दल की सरकार हो,शहरी विकास की एक नई कार्य संस्कृति का निर्माण हुआ है और आज देशभर के शहरों में समान विकास दिखाई पड़ता है

जब हम छोटे थे उस समय  गुजरात के बच्चों को कहा जाता था कि चण्डीगढ़ योजनाकृत और देखने लायक़ शहर है,चण्डीगढ़ को देखकर सच्चे अर्थों में यह अनुभव होता है कि इसका डिज़ाइन बहुत महीन विचार कर बनाया गया है

 जब कोई शहर बनता और विकसित होता है तो समय के साथ-साथ उसकी ज़रूरतें भी बदलती जाती हैं और जो समय के साथ नहीं बदलते वे अपने आपको प्रासंगिक नहीं रख पाते

मैं आज चण्डीगढ़ प्रशासन को ह्रदय से बधाई देना चाहता हूँ कि उसने बदलाव के साथ चलने का क्रम बनाया है, यह क्रम केवल नागरिक सुविधाओं तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसमें सुरक्षा,पर्यावरण संरक्षण और चण्डीगढ़ की नई मिली जुली संस्कृति को सहेज कर रखा गया है

आने वाले समय में चण्डीगढ़ देश का सबसे अनुशासित और आधुनिक शहर बनने जा रहा है

  आज कुल 165 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है,इनमें शिक्षा,6 गाँवों में पानी पहुँचाने,औद्योगिक क्षेत्र में बस डिपो बनाने तथा लड़के और लड़कियों के लिए हॉस्टल बनाने का काम शामिल है

सबसे बड़ा काम एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाने का है,यह एकीकृत कमांड सेंटर आने वाले दिनों में चण्डीगढ़ में नागरिक प्रशासन के सभी क्षेत्रों में आमूल चूल परिवर्तन करने वाला है

एक ही कमांड सेंटर से बहुत सारी नागरिक सुविधाओं की मॉनिटरिंग होगी और साथ ही इन्हें अपग्रेड करने की भी व्यवस्था होगी

 इस कमान सेंटर से ट्रेफ़िक अनुशासन और नियम तोड़ने पर घर पर चालान भेजने,चण्डीगढ़ की सुरक्षा और किसी लापता वस्तु के नज़र आने पर क्षणभर में वहाँ पुलिस टीम भेजने सहित अनुशासन के एक नए वातावरण का निर्माण होगा

12वीं तक के सभी स्कूली बच्चों को इस कमांड सेंटर को देखने का कार्यक्रम बनाया जाना चाहिए ताकि हमारे भावी नागरिकों में संस्कार का निर्माण हो सके

चण्डीगढ़ को मॉडल सोलर सिटी के रूप में प्रस्थापित करने के लिए भी ढेर सारे इनीशिएटिव लिए गए हैं और पीपीपी मॉडल पर शायद भारत का सबसे बड़ा बाइक शेयरिंग सिस्टम चंडीगढ़ में ही है,इससे चंडीगढ़ के वातावरण को शुद्ध रखने में बहुत बड़ी सफलता मिली है

राजस्व रिकॉर्ड के शत प्रतिशत डिजिटलाइजेशन का काम भी समाप्त कर दिया गया हैं, शायद चण्डीगढ़ देश का सबसे पहला शहर होगा जहां शत प्रतिशत डिजिटलाइजेशन समाप्त हो गया है

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 7 साल में देश में बहुत सारे क्षेत्रों में ढेर सारे काम हुए हैं

विगत दिनों में मोदी जी के नेतृत्व में सबसे बड़ा काम कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन निर्माण और देश को इसकी 185 करोड डोज उपलब्ध कराने का हुआ है

पूरी दुनिया अचंभित है कि 130 करोड़ की आबादी वाले देश में बिना किसी हो-हल्ला के आराम से सबको वैक्सीन मिलती है और दोनों डोज़ मिलने पर सर्टिफिकेट भी मिल जाता है

बड़े-बड़े विकसित देश भी भारत के कोवीन एप की मांग कर अपने यहां व्यवस्था खड़ी करने का प्रयास कर रहे हैं,जो भारत ने पहले ही कर ली है

तीसरी लहर से बहुत सारे विकसित देश चिंतित और आहत हुए मगर भारत में तीसरी लहर कब आई और कब चली गई किसी को मालूम भी नहीं पड़ा क्योंकि देश में शत-प्रतिशत वैक्सीननेशन हो चुका है

यह एक उदाहरण है कि एक नेतृत्व कैसे टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर गरीब से गरीब व्यक्ति की सेवा कर सकता है

टेक्नोलॉजी का उपयोग कर कर मोदी जी ने 2 साल तक देश के हर गरीब व्यक्ति को प्रतिमाह 5 किलो अनाज फ्री ऑफ कॉस्ट देने का काम किया और इसके अंदर कहीं कोई कोताही नहीं हुई

इन दो उदाहरणों ने साबित कर दिया है कि अगर देश का दूरदर्शी प्रधानमंत्री टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर कोई चीज ठान लेता है तो फिर चाहे स्वास्थ्य का क्षेत्र हो या गरीब के घर अनाज पहुंचाने का,टेक्नोलॉजी की मदद से किसी के साथ अन्याय किए बगैर,सबको अपना अधिकार देकर और जीरो करप्शन के साथ लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है

अब तक लगभग 3,40,000 करोड़ रुपये का एक हज़ार लाख मैट्रिक टन अनाज बांटने का काम समाप्त हो चुका है

आप कल्पना कर सकते हैं कि एक हज़ार लाख मैट्रिक टन अनाज 5-5 किलो के रूप में हर नागरिक के घर में पहुंचा और कोई अव्यवस्था नहीं हुई

इसी हफ़्ते कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मुफ्त में अनाज देने की योजना को 30 सितंबर 2022 तक बढ़ाने का फ़ैसला किया है, मैं इसके लिए मोदी जी का धन्यवाद करता हूँ

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सबसे बड़ा काम देश को सुरक्षित करने का काम किया है

जब हम इन सब का एक संपुट बनाते हैं तो आज पूरी दुनिया में भारत को देखने का नजरिया बदला है, श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत के पासपोर्ट की वैल्यू बढ़ाने का काम किया है

मोदी जी का लक्ष्य है कि सभी प्रदेश आइडियल एडमिनिस्ट्रेटिव यूनिट बने और चंडीगढ़ बहुत बढ़िया तरीके से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की इच्छा और लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है

आजादी के अमृत महोत्सव  वर्ष में जिस प्रकार से नई योजनाएं चालू की गई है मुझे पूरा भरोसा है कि मोदी सरकार की कार्य संस्कृति के तहत योजनाओं का जो निश्चित कालखंड है उसी कालखंड में इनका उद्घाटन भी होगा और लोगों को इनकी सुविधाएं भी मिलने लगे