IPL मेगा ऑक्शन के पहले दिखा श्रेयस अय्यर का दमदार शतक

IPL मेगा ऑक्शन के पहले दिखा श्रेयस अय्यर का दमदार शतक, रणजी ट्रॉफी में किया अच्छा प्रदर्शन

अय्यर की नवीनतम परी एक महत्वपूर्ण समय पर आई

 

Shreyash Iyyer in Ranji Trophy: भारतीय राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर ने मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी में उड़ीसा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए के मुकाबले में मुंबई के लिए शानदार दोहरा शतक लगाकर अपनी मौजूदगी दर्ज कर ली है। हो ना हो यह दोहरा शतक इस बात की गवाही दे रहा है की आईपीएल के मेगा एक्शन में श्रेयस अय्यर सबकी नजरों में बरकरार रहना चाहते हैं।

श्रेयश अय्यर ने मारा दोहरा शतक

श्रेयस अय्यर ने महाराष्ट्र के खिलाफ अपने पिछले शतक के बाद सिर्फ 228 गेंद पर 233 रन की विशाल पारी खेल कर अपना कौशल दिखाया था। कंधे की चोट से आराम के लिए एक मैच के ब्रेक के बाद वापसी करते हुए अय्यर की नवीनतम परी एक महत्वपूर्ण समय पर आई जो कि सऊदी अरब के जद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले आईपीएल मेगा नीलामी के ठीक पहले थी। उनका धमाकेदार फॉर्म निश्चित रूप से फ्रेंचाइजी का ध्यान आकर्षित करने वाला है।

KKR के लिए खेला था मैच

श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2022 में KKR ने 12.5 करोड रुपए में अपने साथ जोड़ा था और पिछले सीजन की बात करें तो उन्होंने 14 मैचों में 351 रन बनाए थे। वही चोट के कारण उन्होंने 2023 का पूरा सीजन मिस कर दिया। श्रेयस अय्यर ने अपने 115 मैचों के आईपीएल करियर में 3127 रन बनाएं उन्होंने करियर में 32.5 के औसत में से रन बनाएं और इस दौरान 21 अर्धशतक की परी भी खेली। आपको बता दे कि दिल्ली कैपिटल्स श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान बनने के लिए दिलचस्पी दिखा रही है। अय्यर इससे पहले 2015 से 21 तक दिल्ली के लिए खेल चुके हैं, और इस टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं, यहां तक की 2020 में दिल्ली श्रेयस अय्यर की ही कप्तानी में फाइनल में पहुंचा था। बताते चले श्रेयस अय्यर को इस साल बीसीसीआई ने केंद्रीय कांट्रैक्ट्स लिस्ट से बाहर कर दिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि अय्यर आईपीएल में बड़े डील प्रकार अपने करियर को नया मोड़ दे पाते हैं या फिर नहीं।