अपने पहले ही डे-नाइट टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने किया कमाल, यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय
BREAKING
चंडीगढ़ के क्लबों में धमाके करने वाले गिरफ्तार! क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ने की खबर, लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ के नाम से आई थी पोस्ट बिजली वितरण कंपनियों के घाटे को कम करने के लिए हुआ प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हरियाणा में मंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन; बिल्डिंग इंस्पेक्टर पर कर दी कार्रवाई, बोले- मेरे से बड़े-बड़े भूत कांपते, इंसाफ करता रहूंगा पंचकूला पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले; 11 SI-ASI सहित 63 पुलिसवाले इधर से उधर किए, CP के आदेश से यह फेरबदल ट्रेनों में मिलने वाले कंबल इतने दिनों में धुले जाते; रेल मंत्री के बयान ने सबको कर दिया हैरान, AC कोच के यात्री जरूर पढ़ लें यह खबर

अपने पहले ही डे-नाइट टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने किया कमाल, यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय

अपने पहले ही डे-नाइट टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने किया कमाल

अपने पहले ही डे-नाइट टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने किया कमाल, यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय

नई दिल्ली। बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच की दोनों पारियों में भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने दोनों पारियों में टीम के लिए अच्छी पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने एक खास रिकार्ड भी अपने नाम किया। इस डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 252 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में 9 विकेट पर 303 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी। 

श्रेयस अय्यर भारत की तरफ से एक डे-नाइट टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 प्लस की पारी खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच की पहली पारी में 98 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और 10 चौकों की मदद से 92 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में 87 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से 67 रन की पारी खेली। वहीं एक डे-नाइट टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 प्लस की पारी खेलने वाले वो दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने। 

श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और दो टेस्ट मैच की पिछली छह पारियों में पांचवां अर्धशतक लगाया। इस क्रिकेट सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ छह पारियों में उन्होंने 57*, 74*, 73*, 27, 92, 67 रन की पारी खेली है। टेस्ट सीरीज के पहले खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ तीनों मैचों में वो नाबाद रहे थे और उन्हें प्लेयर आफ द सीरीज भी चुना गया था।