Showed honesty by returning seven lakh gold chain to its owner

सात लाख की सोने की चेन उसके मालिक को वापस करके ईमानदारी का परिचय दिया

Showed honesty by returning seven lakh gold chain to its owner

Showed honesty by returning seven lakh gold chain to its owner

धर्मशाला:धर्मशाला के सिद्धपुर की निवासी मनीषा पत्नी सनी ने शिव मंदिर में गुम हुई सात लाख की सोने की चेन उसके मालिक को वापस करके ईमानदारी का परिचय दिया है। 29 अप्रैल को हरियाणा के गुड़गांव की विभा शर्मा अपने परिवार सहित मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची थी। मंदिर परिसर में उनकी एक मुखी रुद्राक्ष की सोने जड़ित चेन कहीं गुम हो गई।

विभा शर्मा ने मंदिर न्यास को अवगत करवाया। तीन मई को सिद्धपुर की मनीषा ने मंदिर न्यास के प्रतिनिधियों को बताया कि उन्हें एक सोने की चेन मंदिर में मिली है और उसे वापस करना चाहती हैं। यह जानकारी मिलने के बाद मंदिर न्यास के प्रभारी विजय कटोच ने इसकी जानकारी विभा शर्मा को दी और जांच के बाद पाया कि यह वही सोने की चेन है।

रविवार को विभा शर्मा को यह सात लाख की सोने की चेन मंदिर न्यास के ट्रस्टी रमेश चड्ढा और मिलाप राणा ने मनीषा की उपस्थिति में लौटा दी। विभा शर्मा ने चेन मिलने पर मंदिर न्यास और मनीषा का आभार प्रकट किया। मंदिर न्यास व मनीषा की छोटी बेटी को 25-25 हजार रुपये दिए।