Shops Prohibited within 1000 Meters: एयरफोर्स स्टेशन के हजार मीटर के दायरे में नहीं खुलेगी दुकाने

Shops Prohibited within 1000 Meters: एयरफोर्स स्टेशन के हजार मीटर के दायरे में नहीं खुलेगी दुकाने

Shops Prohibited within 1000 Meters

Shops Prohibited within 1000 Meters: एयरफोर्स स्टेशन के हजार मीटर के दायरे में नहीं खुलेगी दुकाने

मोहाली। Shops Prohibited within 1000 Meters: एयरफोर्स स्टेशन के एक हजार मीटर के एरिया में मांस की दुकाने(meat shops) चलाने व गंदगी फेंकने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है । जिला मजिस्ट्रेट(District Magistrate) अमित तलवार की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं। ऐसा इसलिए किया गया है कि ताकि हवाई जहाज हादसों के शिकार न हो। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि एयरफोर्स  स्टेशन अथॉरिटी(air force station authority) चंडीगढ़ की तरफ से उनके ध्यान में लाया गया था कि एयरफोर्स स्टेशन के आसपास आम जनता की तरफ से खाने पीने की दुकाने खोली गई है। उनकी तरफ से सारा अवशेष वहां पर फेंक दिया जाता है।‌ जिसकी तवह से एयरफोर्स स्टेशन के एरिया में मांसाहारी पक्षी उड़ते रहते हैं। इनके उड़ने से किसी समय हवाई जहाज से टकराने से बड़ा हादसा हो सकता है। जो कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है। साथ ही फौज की तरफ से दी जा रही सेवाओं में भी रुकावट पडती है।