shopkeeper committed suicide in kaithal

धोखाधड़ी से आहत कैथल में बीज-खाद दुकानदार ने किया सुसाइड, मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट

Seed-fertilizer-dealer-1

Shopkeeper Committed suicide in Kaithal

Shopkeeper Committed suicide in Kaithal : कैथल। हरियाणा के कैथल में गांव सिसला में क्रिप्टो करंसी के नाम पर हुई लाखों रुपए की धोखाधड़ी (Fraud in the name of crypto currency) से आहत होकर बीज-खाद दुकानदार ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। ये दुकानदार रकम वापस न मिलने से परेशान था। मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट (Suicide note) भी लिखा है, जिसमें अपनी मौत के लिए संदीप ढुल पाई और विनोद शर्मा कुरुक्षेत्र समेत 94 लोगों को जिम्मेदार (94 people responsible) ठहराया। इन दोनों पर 11 लाख की ठगी के आरोप हैं। इसके अलावा भी बहुत से लोगों के नाम सुसाइड नोट में है, जोकि उसके रुपए नहीं लौटा रहे थे। पुलिस ने कंपनी मालिकों समेत 94 लोगों के खिलाफ केस दर्ज (Case registered against 94 people) कर छानबीन शुरू कर दी है।

पिता करते हैं खेती का काम / Father does farming

थाना तितरम (Thana Titaram) में दी शिकायत में मृतक नरेश कुमार के पिता हरसोला (Father Harsola) निवासी आदिपुरुष ने बताया कि वह खेती का काम करता है। उसके पास 2 लडक़े हैं। बड़े लडक़े का नाम रमेश कुमार और छोटे लडक़े का नाम नरेश कुमार है। बड़ा लडक़ा रमेश कुमार खेती करता है। छोटा लडक़ा नरेश कुमार खेती के साथ नई अनाज मंडी (New grain market) में हरियाणा एग्रीकल्चर सेंटर के नाम से खाद, बीज व दवाई की दुकान चलाता है।

पिता ने लगाया कुछ व्यक्तियों द्वारा प्रताडि़त करने का आरोप / Father alleges harassment by some persons

उसने बताया कि नरेश कुमार (Naresh Kumar) कई दिनों से मानसिक तौर पर परेशान (Mentally Disturbed) रहता था। उसने मेरे पूछने पर बताया था कि पैसे के लेन देन को लेकर काफी व्यक्तियों और दुकानदारों ने उसे प्रताडि़त (harassed) कर रखा है। नरेश से 33 एकड़ जमीन सिसला निवासी शमशेर (Shamsher, resident of Sisla) ने इसी वर्ष माह अप्रैल में ठेका पर ली थी। यहां गेहूं की बिजाई (wheat sowing) कर रखी है। नरेश घर से दुकान पर गया था और समय दोपहर करीब 12.30 पर वापस गांव सिसला के खेतों में गेहूं देखने गया था।

ट्यूबवैल के कोठे में मिला फंदे से लटका शव / Dead body found hanging in tubewell's brothel

पिता ने बताया कि वह और उसका बड़ा लडक़ा नरेश भी दोपहर साढ़े तीन बजे खेतों में गेहूं देखने गया था। जब वे ट्यूबवेल के कोठे के पास पहुंचे तो दरवाजा खुला मिला। अंदर देखा तो नरेश कुमार ने रस्सी से फंदा (rope noose) लगा रखा था। वे नरेश को पुंदे से उतार कर अस्पताल (Hospital) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित (pronounced dead) कर दिया।

देनदार देते थे धमकियां, पैसे मांगे तो जान से मार देंगे / Debtors used to give threats, if asked for money, they will kill

आदिपुरुष (Aadipurush) ने बताया कि उसके लडक़े नरेश कुमार ने जिन दुकानदारों से पैसे लेने थे, वे लडक़े को फोन पर धमकियां देते थे कि पैसे मांगे तो जान से मार देंगे। उसकी ओर से लिखे गए सुसाइड नोट (Suicide note) में कुल मिलाकर 94 व्यक्तियों और दुकानदारों के नाम हैं। ये नरेश को काफी प्रताडि़त करके आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है। तितरम थाना के जांच अधिकारी एसआई धर्मपाल (ASI Dharampal) ने बताया कि नरेश द्वारा आत्महत्या मामले में वह मौके पर ही पहुंचे थे। आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज (Case filed for abetment to suicide) किया गया है।

ये भी पढ़ें ......

 

 

 

 

ये भी पढ़ें ......

ये भी पढ़ें ......