डेरा प्रेमी हत्याकांड : रोहतक में किराये पर रहने वाला शूटर रामजन खान उर्फ राज हुड्डा काबू
- By Krishna --
- Monday, 21 Nov, 2022
Dera lover murder case: Shooter Ramjan Khan alias Raj Hooda nabbed
Shooter ramjan khan arrested : चंडीगढ़। डेरा प्रेमी हत्याकांड (Dera lover murder case) का आरोपी रामजन खान उर्फ राज हुड्डा रोहतक में किराये पर रहने वाला शूटर, करीब 1 साल पहले चंड़ीगढ़ आया था, रामजन खान उर्फ राज हुड्डा मूलरूप से झांसी के नजदीक मऊरानी का रहने वाला है। रोहतक में सिंहपुरा रोड (Singhpura Road in Rohtak) पर सूर्या नगर में किराये पर रहता था। एक साल पहले चंडीगढ़ चला गया था, जबकि उसकी मां यहीं रह रही थी। मां भी पंजाब में हुई वारदात के बाद कमरे को ताला लगाकर चली गई थी।
10 नवंबर को हुई थी हत्या
डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की पंजाब के फरीदकोट में 10 नवंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दो बाइक पर सवार होकर आए पांच युवकों ने उसे गोलियां मारी थी। दिल्ली व पंजाब पुलिस की जांच में खुलासा हुआ था कि वारदात में रोहतक के शूटर भी शामिल रहे हैं।
तीन पहले ही हो चुके गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने रोहतक जिले के गांव बनियानी निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू सहित तीन को सबसे पहले काबू (Three first arrested including Jitendra alias Jeetu) किया था, जिसमें बोहर गांव का एक नाबालिग भी शामिल था। जीतू ने 2009 में पिता की हत्या के बाद गांव छोड़ दिया था। अब एक दिन पहले पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम ने राजस्थान के जयपुर में एनकाउंटर के बाद रामजन खान उर्फ राज हुड्डा को गिरफ्तार किया था, जो रोहतक का बताया जा रहा था। डेरा प्रेमी हत्याकांड में रोहतक का दूसरी बार नाम आने से पुलिस के कान खड़े हो गए। कल शाम से ही पुलिस आरोपी का ठिकाना तलाश कर रही थी।
आरोपी के खिलाफ रोहतक में नहीं है कोई मामला दर्ज
पंजाब के फरीदकोट (Faridkot of Punjab) में डेरा प्रेमी प्रदीप की हत्या (Murder of dera lover pradeep) के आरोप में राजस्थान के जयपुर से एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार रामजन खान उर्फ राज हुड्डा (Ramjan Khan aka Raj Hooda) झांसी के नजदीक मऊरानी का रहने वाला है। रोहतक के सिंहपुरा रोड स्थित सूर्या नगर में मां के साथ किराये पर रहता था। आरोपी के खिलाफ रोहतक में कोई केस दर्ज नहीं है। पिता की हो चुकी है मौत, दो बहनें शादीशदा, झांसी में रहती हैं। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि 20 वर्षीय रामजन खान उर्फ राज हुड्डा (20 year old Ramjan Khan aka Raj Hooda) पिता की मौत के बाद से रोहतक के सूर्य नगर, सिंहपुरा रोड, थाना शहर क्षेत्र में अपनी मां सकीना बानो के साथ किराये के मकान में रहता था। रामजन खान मोटर मिस्त्री (Ramjan Khan Motor Mechanic) का कार्य करता था। पता चला है कि उसकी मां सकीना बानो करीब एक सप्ताह पहले कमरे को ताला लगाकर लापता हो गई। जांच में यह भी पता चला है कि रमजान खान अविवाहित है। उसकी दो बहनें भी हैं जो शादीशुदा है। साथ ही झांसी में रहती हैं।
रामजन खान उर्फ राज हुड्डा के खिलाफ रोहतक में केस दर्ज नहीं है।
-उदय सिंह मीना, एसपी रोहतक
ये भी पढ़ें ......
ये भी पढ़ें ......
ये भी पढ़ें ......