Shocking Incident in Darbhanga 8th Grade Student's Finger Nail Pulled Out Mother Beaten by Attackers

दरभंगा में हैवानियत की घटना; आठवीं क्लास के छात्र की उंगली से नाखून उखाड़ा, मां की भी की पिटाई!

Shocking Incident in Darbhanga 8th Grade Student's Finger Nail Pulled Out Mother Beaten by Attackers

Shocking Incident in Darbhanga 8th Grade Student's Finger Nail Pulled Out Mother Beaten by Attackers

दरभंगा, 13 जनवरी: Darbhanga Student Tortured Nail Pulled Out Mother Beaten: बिहार के दरभंगा में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां आठवीं कक्षा के छात्र के साथ बदमाशों ने हैवानियत की और उसकी मां को भी बेरहमी से पीटा। यह घटना बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई। पीड़ित छात्र मिडिल स्कूल अखतबारा का छात्र है।

बदमाशों का कृत्य
जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने छात्र की उंगली का नाखून पिलास से उखाड़ दिया। जब छात्र की मां रेणु देवी बेटे को बचाने आई, तो बदमाशों ने उन्हें भी बेरहमी से पीटा। बड़गांव थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल, आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

गांववालों की मदद
पीड़ित छात्र की मां ने बताया कि बदमाश उन्हें और उनके बेटे बिरजू को एक बंद गाड़ी में जबरन उठाकर अखतबारा गांव से 10 किलोमीटर दूर मोहनपुर गांव ले गए। हालांकि, गांव वालों को इसकी जानकारी मिल गई और वे तुरंत वहां पहुंचे, जिसके बाद मां-बेटे को बदमाशों के कब्जे से मुक्त कराया गया।

पुलिस की कार्रवाई
बड़गांव थाने के पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जख्मी मां-बेटे के आवेदन पर बड़गांव थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अखतबारा गांव के अमित यादव और शोभा यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पीड़ित छात्र का इलाज कराया जा रहा है, और इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है। गांव के लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।