सपा को झटका, 6 बार के विधायक व पूर्व मंत्री निकाय चुनाव के पहले BJP में शामिल
UP Nikay Chunav 2023
फर्रुखाबादः UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) में समाजवादी पार्टी को लग रहे झटके थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अंतिम समय में प्रत्याशियों के दल बदलने की परेशानी से जूझ रही अखिलेश की पार्टी को फर्रुखाबाद में तगड़ा झटका लगा है। मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी रहे पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव (Narendra Singh Yadav Joins BJP) अपनी बेटी और बेटों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नरेंद्र सिंह यादव निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे थे। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने नरेंद्र यादव, उनके बेटे-बेटी और समर्थकों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।
काफी समय से बागी बना था नरेंद्र परिवार (The Narendra family had become a rebel for a long time)
काफी समय से नरेंद्र सिंह यादव और उनका परिवार सपा में बागी तेवर अपनाए हुए था। हालांकि, उनका भाजपा में शामिल होना आलू पट्टी में सपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। वह शिवपाल के यदुकुल पुनर्जागरण मिशन में अहम पद पर रह चुके हैं। बीते विधानसभा चुनाव में फर्रुखाबाद से नरेंद्र यादव को सपा से टिकट नहीं मिला था। उनकी जगह पर जितेंद्र सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया गया था। इससे नाराज पूर्व राज्यमंत्री के घर उनके समर्थकों ने अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर नारे लगाए थे।
सपा के जिलाध्यक्ष ने इसके लिए नरेंद्र सिंह यादव को नोटिस भी जारी किया था। बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में वह हार गए थे। अमृतपुर और भोजपुर विधानसभा सीट से वह 6 बार विधायक रह चुके हैं। बताते हैं कि नरेंद्र सिंह यादव के बेटे सचिन यादव ने लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी का विरोध किया था। इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भी नरेंद्र यादव परिवार ने सपा के खिलाफ चुनाव प्रचार किया था।
यह पढ़ें:
प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, चालक समेत 4 की मौत; 4 घायल
Ayodhya: पुजारी की आत्महत्या फेसबुक पर LIVE, सुसाइड से पहले कहा- पुलिसकर्मी मांग रहे 2 लाख रुपए घूस
मंदिर पर इस्लामिक झंडा फहराने वाला प्रधान गिरफ्तार, भेजा जेल