भारतीय फैंस को झटका, तेज गेंदबाज S. Sreesanth ने लिया 'संन्यास'

भारतीय फैंस को झटका, तेज गेंदबाज S. Sreesanth ने लिया 'संन्यास'

भारतीय फैंस को झटका

भारतीय फैंस को झटका, तेज गेंदबाज S. Sreesanth ने लिया 'संन्यास'

नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने 39 साल की उम्र में क्रिकेट के हर प्रारूप से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। श्रीसंत ने बुधवार को ट्विटर पर एक वीडियो जारी करके अपने रिटायरमेंट की घोषणा की और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, आइसीसी और केरल क्रिकेट एसोसिएशन का धन्यवाद अदा किया। उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि ये मेरे लिए कठिन दिन है, लेकिन मैं लीग और टूर्नामेंट टीमें, केरल राज्य क्रिकेट संघ, बीसीसीआइ, वारविकशायर काउंटी क्रिकेट टीम, भारतीय एयरलाइंस क्रिकेट टीम, बीपीसीएल और आइसीसी, मेरे दोस्त, परिवार व फैंस का धन्यवाद अदा करता हूं। 

श्रीसंत ने इस रणजी सीजन में अपनी स्टेट टीम केरल के लिए खेलना शुरू किया था, लेकिन अचानक से ही उन्होंने रिटायरमेंट का फैसला किया। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर को भी अलविदा कह दिया जिसके जरिए वो फिर से भारत के लिए खेलने का सपना देख रहे थे। 

एस श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट मैच, 53 वनडे मैच और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए 169 विकेट लिए थे। श्रीसंत साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य थे जबकि वो साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे जिसे धौनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीता था। 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने 4 ओवर में 44 रन देकर एक विकेट लिया था जबकि 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने 8 ओवर में 52 रन दिए थे, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी।