नोएडा में एसएचओ ने बनवाई रील, हुए लाइन हाजिर, विभागीय जांच के भी आदेश
- By Vinod --
- Thursday, 09 Nov, 2023
SHO made reel in Noida, lines were present
SHO made reel in Noida, lines were present- नोएडा। रील बनाने वाले नोएडा पुलिस के एसएचओ लाइन हाजिर कर दिए गए और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।
इस मामले में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी सेक्टर-126 को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया है और विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।
दरअसल, नोएडा पुलिस के एक एसएचओ पर ही रील बनाने का फितूर चढ़ गया है। उन्होंने न सिर्फ रील, बल्कि पूरा गाना ही शूट कराया है। एक जाति विशेष के लिए गाए गए गाने में एसएचओ मुख्य किरदार निभा रहे हैं। एसएचओ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सूत्र बताते हैं कि बिना अनुमति इस गाने की शूटिंग एसएचओ ने अपने थाना क्षेत्र में कराई है।
नोएडा के सेक्टर-126 कोतवाली के एसएचओ अजय चाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अजय चाहर बतौर पुलिस निरीक्षक एक्टिंग कर रहे हैं। वीडियो को सेक्टर-126 क्षेत्र में बने फॉर्म हाउस में शूट किया गया है। इस वीडियो में जाति आधारित एक गाने के लिए शूटिंग की गई है। गाना रिलीज होने के बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
नोएडा डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो की जानकारी मिली है। वीडियो में सेक्टर-126 एसएचओ अजय चाहर रील बना रहे हैं। वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों को वीडियो के संबंध में अवगत करा दिया गया है।