SSP का फोन पर फोन जाता रहा पर SHO ने उठाया नहीं, जब कारण पूछा तो जवाब हिला देने वाला था, देखें फिर क्या एक्शन हुआ?

SSP का फोन पर फोन जाता रहा पर SHO ने उठाया नहीं, जब कारण पूछा तो जवाब हिला देने वाला था, देखें फिर क्या एक्शन हुआ?

SHO did not pick up the call of SSP

SHO did not pick up the call of SSP

UP Police News : SSP का फोन पर फोन जाता रहा पर SHO ने फोन उठाने की तकलीफ नहीं उठाई| इसके बाद जब SHO से फोन न उठाने के बारे में सवाल किया गया तो जवाब बेहद चौकाने वाला था| जवाब सुनकर एसएसपी को भी कुछ समझ नहीं आया कि आखिर SHO कहना क्या चाह रहा है| दरअसल, यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है| फिलहाल, फोन न उठाने के अपने जवाब पर SHO को अब पछताना पड़ रहा है| SSP ने SHO पर बड़ा एक्शन ले लिया है|

क्या है पूरा मामला....

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार के पास शिकायत आई थी कि झूंसी थाना के एसएचओ का सीयूजी नम्बर पर फोन तो लगता है परन्तु साहब द्वारा फोन उठाया नहीं जाता है| बस फिर क्या था एसएसपी ने इसकी जांच के लिए एसएचओ के सीयूजी नम्बर पर खुद एक दरोगा के नंबर से फोन मिलाया लेकिन एसएचओ ने वही काम फिर किया जो वह लोगों के साथ कर रहा था| एसएचओ ने फोन नहीं उठाया| बताते हैं कि एसएसपी ने एसएचओ को एक बार नहीं कई बार फोन मिलाया मगर एसएचओ की तरफ से फोन उठाया नहीं गया|

फिर एसएसपी ने किया ये काम...

इधर, बार-बार फोन करने पर भी कोई जवाब न मिलने पर एसएसपी को गुस्सा आ गया और फिर एसएसपी ने अपने मोबाइल से एसएचओ को व्हाट्सएप्प पर फोन किया| इस दौरान एसएचओ ने झट से फोन उठा लिया| फोन उठा लेने पर एसएसपी ने जब एसएचओ से पूछा कि सीयूजी नम्बर पर फोन आता है तो क्यों नहीं उठाते हो| इसपर एसएचओ ने एसएसपी को ऐसा जवाब दिया कि एसएसपी अजय कुमार सोच में पड़ गए| एसएचओ का कहना था कि 'नम्बर सेव नहीं था, इसलिए फोन नहीं उठाया'...

इधर, एसएचओ का ऐसा जवाब सुनने पर एसएसपी का गुस्सा और बढ़ गया| एसएसपी अजय कुमार को एसएचओ का ऐसा जवाब नागवार गुजरा| एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि यह जवाब गैर जिम्मेदाराना है| एसएसपी ने लापरवाही के चलते तत्काल प्रभाव से एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया|