हरियाणा में SHO, ASI व कांस्टेबल पर बड़ा एक्शन: SP ने तीनों को किया सस्पेंड, रेप के एक मामले में खेल रहे थे ऐसा खेल
Haryana Police News
Haryana Police News : खाकी भी अक्सर दागदार होते नजर आती है| और बात अगर हरियाणा पुलिस की करें तो यहां तो आयेदिन कोई न कोई पुलिस कर्मचारी किसी मामले को रफा-दफा करने और रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार होता रहता है| वहीं, अब एक ताजा मामला प्रदेश के चरखी-दादरी जिले से सामने आया है| जहां थाना बौंद के SHO राजबीर सिंह, महिला ASI सविता व एक कांस्टेबल संजय पर बड़ा एक्शन लिया गया है| इन तीनों को सस्पेंड कर दिया गया है| एसपी द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई है|
क्या वजह रही?
जानकारी के अनुसार, थाना बौंद में हाल ही में एक महिला ने रेप का मामला दर्ज करवाया था| लेकिन बताया जाता है कि मामले में कड़ी जांच और कार्रवाई होने की बजाय, इस मामले को SHO राजबीर सिंह, महिला ASI सविता व एक कांस्टेबल संजय द्वारा रफा-दफा करने की कोशिश की गई| समझौते और पैसों के लेन-देन का खेल खेला गया| थाने के ये तीनों पुलिस कर्मचारी आरोपित पक्ष से मिले हुए थे| वहीं, इसकी जानकारी जब एसपी दीपक गहलावत को हुई तो मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए उन्होंने तींनों को सस्पेंड कर दिया|
तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश...
वहीं, थाना बौंद के SHO राजबीर सिंह, महिला ASI सविता व एक कांस्टेबल संजय को सिर्फ सस्पेंड ही नहीं किया गया बल्कि तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश भी दे दिए गए हैं| इन तीनों की जांच DSP रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है| जांच के साथ-साथ तीनों पर आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी|