Shivling Puja in Home

शिव जी पर खास: घर पर रखते हैं शिवलिंग तो जरूर जान लीजिये ये बातें, कहीं कुछ गलत तो नहीं कर रहे आप

Shivling Puja in Home

Shivling Puja in Home

आज सोमवार का दिन है और यह दिन भगवान शिव (Bhagwan Shiv) का प्रिय दिन माना जाता है| कहते हैं कि शिव शंकर का जो भी भक्त सोमवार के दिन शुद्ध तन-मन से व्रत और पूजा-पाठ करता है| भोलेनाथ उसपर जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपनी खास महिमा सदैव उस पर बनाये रखते हैं| वहीं, आपको बतादें कि भगवान शिव की पूजा में शिवलिंग पूजा का बेहद अहम् महत्व है|

शिवशंकर की पूजा शिवलिंग रूप में ज्यादा फलदायी मानी जाती है| इसीलिए जहां मंदिरों में शिवलिंग स्थापित होते हैं तो वहीं कई लोग भक्तिभाव से शिवलिंग को घर में भी ले आते हैं और शिवलिंग की पूजा-पाठ (Shivling Puja in Home) शुरू कर देते हैं| लेकिन घर में शिवलिंग रखने से पहले कुछ विशेष बातों को जान लेना बेहद जरुरी है| कहीं ऐसा न हो कि घर में शिवलिंग को लेकर आपसे जाने-अनजाने में कुछ गलतियां हो रहीं हों और आप अशुभ फल के भागी बन रहे हों|

तो आइये जानते हैं घर पर शिवलिंग रखने को लेकर कुछ विशेष बातें...

  • कहते हैं कि मंदिर में कैसा भी शिवलिंग स्थापित किया जा सकता है लेकिन घर में जो शिवलिंग रखा जाए, वह अंगूठे के आकार से ज्यादा बड़ा ना हो। मतलब घर में रखा गया शिवलिंग छोटा होना चाहिए|
  • घर में एक से ज्यादा शिवलिंग न हो|
  • शिवलिंग लाते समय ध्यान रखें कि शिवलिंग सोने, चांदी या तांबे का होना चाहिए। शुद्ध मिट्टी या पत्थर का भी हो सकता है| पारद शिवलिंग को भी घर में स्थापित कर सकते हैं| प्लास्टिक या अन्य किसी चीज का नहीं होना चाहिए|
  • ध्यान रहे कि जहां शिवलिंग रखें, वहां शिव जी का परिवार भी होना चाहिए| साथ में नंदी भी रखें|
  • अगर शिवलिंग घर में रखा है तो ध्यान रखिए कि उसे रोज जल या दूध अर्पित करना है।शिवलिंग पर एक जलधारा लगा दें।
  • शिवलिंग पर केतकी के फूल, सिंदूर,तुलसी और हल्दी भूलकर भी नहीं चढ़ानी चाहिए।

शिव जी की पूजा (Bhagwan Shiv ki Puja) में क्या जरूरी.....

शिव जी एक ऐसे भगवान है कि उन्हें ज्यादा कुछ नहीं चाहिए| ''ॐ नमः शिवाय'' मंत्र के साथ एक लोटा जल ही काफी है| लेकिन भगवान शिव पर पांच चीजें खासतौर पर अर्पित होती हैं- दूध, दही, घी, शक्कर और शहद| इसके अलावा आप बेलपत्र और धतूरा भगवान शिव को जरूर चढ़ाएं| इससे भगवान शंकर जल्दी प्रसन्न होते हैं|