मोरनी सहित शिवालिक क्षेत्र के विकास के लिए लड़ाई लड़ता रहेगा शिवालिक विकास मंच - विजय बंसल
Shivalik Vikas Manch
मोरनी में शिवालिक विकास मंच की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विजय बंसल एडवोकेट ने सुनी लोगों की समस्याएं
सरकार द्वारा मूलभूत सुविधाएं मुहैया ना करवाने के कारण मोरनी के 25% लोग कर चुके हैं पलायन- विजय बंसल
मोरनी में परियोजनाओं का शिलान्यास कर ली बीजेपी जेजेपी सरकार
शिवालिक विकास मंच सभी 14 भोज कोटाहा में बैठकों का आयोजन कर शिवालिक विकास मंच कार्यकारिणी का गठन कर लोगों की समस्याओं का समाधान करवाने का करेंगे प्रयास- विजय बंसल
मोरनी 26 फरवरी 2024। Shivalik Vikas Manch: कालका विधानसभा क्षेत्र के एकमात्र पहाड़ी क्षेत्र मोरनी ब्लॉक के गांव धामण में शिवालिक विकास मंच की ब्लॉक स्तर की बैठक का आयोजन शिवालिक विकास मंच मोरनी ब्लॉक अध्यक्ष एवं बीडीसी मेंबर गुलाब सिंह ने किया। जीसमें शिवालिक विकास मंच प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार एडवोकेट विजय बंसल बताओ मुख्य अतिथि उपस्थित हुए जबकि बैठक की अध्यक्षता मंच के प्रदेश संगठन सचिव मोहनलाल शर्मा ने की। विजय बंसल के साथ तेजभान गांधी अजय बबल प्रीतम भवर आदि अन्य लोग भी थे।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष गुलाब सिंह, उपाध्यक्ष रघुवीर ठाकुर, रविंद्र कुमार ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि, सरपंच ग्राम पंचायत भोज टीपरा खेमराज, गांव देवड़ा के पूर्व सरपंच कृष्ण लाल शर्मा, मांधना ब्लॉक के सचिव एवं पूर्व सरपंच हेमराज, पवन कुमार, पंडित ख्यालीराम, पूर्व बीडीसी मेंबर भोज धारडा दिलीप सिंह, रामजी दास, लेखराज, बाबूराम, रामदत्त, यादराम, पवन कुमार, खुशीराम, यशपाल शर्मा, डॉक्टर मेहर चंद, नरेश कुमार, राम रतन, बीरबल, मनोज कुमार, भजन लाल सहित शिवालिक विकास मंच के सदस्य, सरपंच, पंच, नंबरदार, पूर्व सरपंच सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए सैकड़ो प्रतिनिधियो ने भाग लिया और विजय बंसल के गांव पहुंचने पर उनका स्वागत किया। ग्रामीणों ने एडवोकेट विजय बंसल को अपनी समस्याएं भी सुनाते हुए विजय बंसल को मांग पत्र भी दिया।
लोगों ने मांग पत्र में बताया कि मोरनी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में लगाए गए हैंड पंप की रिपेयर की जाए, गांव में स्ट्रीट लाइटस लगाई जाए, कच्चे रास्तों को चौड़ा करने व नवीनी करण करने, ग्राम पंचायत भोज टीपरा भरेत में स्टोरेज वॉटर टैंक बनवाने, पीने की पाइपलाइनों को घर-घर तक पहुंचाने, हर घर जल योजना के तहत नलों के कनेक्शन दिलाने, गांव में बिजली की लाइनों की मरम्मत व पोल डलवाने, बटेरा गांव में लाइट दिलवाने, नोतोड़ जमीनों का मलिकाना हक दिलवाने, राजकिय उच्च विद्यालय धामण में भवन निर्माण करवाने, गांव मांधना में पीने के पानी का ट्यूबवेल लगवाने, गोगामेडी मंघना से चांडीवास तक सड़क बनवाने, ड्यूटी रूम से निकली कैन से चपलाना तक लिंक रोड बनवाने, आश्रम से निचला टिपरा सड़खेच तक और जगियाना से सराड़ी, हर्षो से सुग तक सड़क बनवाने और समस्त गांवो के श्मशान घाट बनवाने और रेन शेल्टर बनवाने जैसी अन्य मांगे रखी।
ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद एडवोकेट विजय बंसल ने अपने संबोधन में बीजेपी जेजेपी सरकार पर कालका विधानसभा में विकास कार्यों के मामले में भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा हरियाणा के एकमात्र पहाड़ी क्षेत्र में लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार आदि मूलभूत सुविधाएं मुहैया ना करवाने के कारण मजबूरन लोगों को मोरनी से पलायन कर विभिन्न शहरों में जाकर रहना पड़ रहा है। इसलिए अब तक मोरनी ब्लॉक से लगभग 25% स्थानीय लोग यहां से पलायन कर चुके हैं और कुछ लोग भी पलायन करने का विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामियों के कारण मोरनी ही नहीं बल्कि कालका विधानसभा क्षेत्र काफी पिछड़ चुका है। एडवोकेट विजय बंसल ने कहा कि मोरनी क्षेत्र के लगभग 40 गांवो के लिए यहां एकमात्र शमशान घाट है किसी की अकस्मात मृत्यु के बाद उनके संबंधी कई कई किलोमीटर दूर पैदल उनका दाह संस्कार करने जाते हैं।
विजय बंसल ने कहा कि बीजेपी जेपी सरकार के कवरपाल गुर्जर सहित तत्कालीन वन मंत्री ने यहां के प्राचीन लाल मुनिया गेस्ट हाउस के नवीनीकरण और वन कर्मचारियो के लिए यहां पर हॉस्टल भवन बनवाने की आधारशिला रखी थी लेकिन बीजेपी सरकार के लगभग दोनों कार्यकाल समाप्त होने तक यहां पर आगे काम आरंभ नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में यहां पर पॉलिटेक्निक का निर्माण किया गया हालांकि आईटीआई संस्थान को भी मंजूरी दी थी लेकिन वर्तमान सरकार ने आईटीआई संस्थान नहीं बनाया, वर्ष 2006 में कांग्रेस सरकार ने यहां पर छामला नदी में सिंचाई डैम मंजूर किया था लेकिन डैम अभी तक नहीं बनाया गया, यहां तक की मोरनी को पहाड़ी क्षेत्र भी घोषित नहीं किया गया यहां पर लोगों को बिजली की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है।
विजय बंसल ने कहा कि शिवालिक पहाड़ी क्षेत्र में विकास के लिए तत्कालीन कांग्रेस की चौधरी भजनलाल की सरकार ने वर्ष 1993 में शिवालिक विकास बोर्ड का गठन किया था जिसके तहत मोरनी के विभिन्न स्थानों पर नलकूप लगाए गए थे जो अब लगभग सभी खराब पड़े हुए हैं। सरकार ने उनकी रिपेयर तक नहीं करवाई, कई गांवो में लिंक रोड बनवाई, स्कूल भवन बनवाए, स्वास्थ्य केंद्र भी खोले गए थे, शिवालिक विकास मंच ने जंगली जानवरों से ग्रामीणों के पशुओं और फसलों को होने वाले नुकसान के मुआवजे का प्रावधान करवाया लेकिन वर्तमान सरकार ने मोरनी क्षेत्र के विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने बताया कि मोरनी के स्थानीय निवासियों के यहां पर कानूनी अधिकार हैं लेकिन वन विभाग उन अधिकारों को दरकिनार करते हुए उनके रास्ते और उनकी जमीनों आदि में काम करने तक में अड़चन लगा रहा है शिकायत करने के बाद भी सरकार और प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता। सरकार ने अभी तक नोतोड़ भूमि मामले का समाधान नहीं किया है लोग अपनी ही जमीन पर मालिकाना हक की गुहार कई बार लगा चुके हैं लेकिन सरकार के कानों में जू तक नहीं रेंग रही।
विजय बंसल ने मोरनी क्षेत्र के ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि शिवालिक विकास मंच अभी तक कालका विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे शिवालिक क्षेत्र के विकास की लड़ाई लड़ता रहा है और भविष्य में भी इसी प्रकार लड़ता रहेगा। विजय बंसल ने घोषणा की कि शिवालिक विकास मंच मोरनी के सभी भोज कोटाहा गांवो में बैठके आयोजित कर वहां पर शिवालिक विकास मंच कार्यकारिणी का गठन करेगा और युवाओं को साथ जोड़कर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास करेगा।
यह पढ़ें:
Haryana: कांग्रेस को समाप्त करने के गांधी के कथन को पूरा करने में दिन-रात लगे हैं राहुल: मुख्यमंत्री