Shimla Railway Track Washed Away| हवा में झूल रहा शिमला रेलवे ट्रैक, VIDEO; लैंडस्लाइड में नीचे से जमीन गायब, पहाड़ों के बीच यह मंजर डरावना

हवा में झूल रहा शिमला रेलवे ट्रैक, VIDEO; लैंडस्लाइड में नीचे से जमीन गायब, पहाड़ों के बीच यह मंजर डरावना

Shimla Railway Track Washed Away

Shimla Railway Track Washed Away

Shimla Railway Track Washed Away: हिमाचल में भारी बारिश से त्राहि-त्राहि मची हुई है। जगह-जगह लैंडस्लाइड, बादल फटने और सैलाब की घटनाओं में अब तक 20 से ज्यादा लोग पिछले 24 घंटों में अपनी जान गंवा चुके हैं। राजधानी शिमला में सबसे ज्यादा आफत देखने को मिल रही है। शिमला की विभिन्न जगहों पर लैंडस्लाइड की घटना लगातार जारी है।

आलम यह है कि, शिमला में जहां कई रास्ते बंद हैं तो वहीं रेलवे ट्रैक भी बह गया है। शिमला-कालका रेलवे ट्रैक की हालत ऐसी है कि, भारी बारिश और लैंडस्लाइड के चलते नीचे से जमीन पूरी तरह से बह चुकी है। अब तो सिर्फ रेलवे ट्रैक का ढांचा पहाड़ों और खाई के बीच हवा में झूल रहा है। रेल की पटरियां हवा में लटकी हुईं हैं। यह पूरा मंजर काफी डरावना है।

जुतोग और समर हिल रेलवे स्टेशन बीच बहा ट्रैक

हिमाचल ट्रैफिक और टूरिस्ट-रेलवे पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि, जुतोग और समर हिल रेलवे स्टेशन के बीच शिमला-कालका रेलवे ट्रैक की जमीन भारी बारिश और लैंडस्लाइड में खिसककर बह गई है और इसके चलते कंडाघाट-शिमला के बीच ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से रद्द है।

 

मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने हिमाचल को लेकर बारिश का रेड अलर्ट जारी कर रखा है। आज रात तक हिमाचल में भारी से भारी बारिश जारी रह सकती है। इसके बाद 15 अगस्त से बारिश में थोड़ी नरमी आएगी। मौसम विभाग ने 15 अगस्त और उसके बाद के लिए हिमाचल के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन, शिमला, सिरमौर और हमीरपुर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Shimla Railway Track Washed Away
Shimla Railway Track Washed Away

 

हिमाचल CM सुक्खू का जनता के नाम संदेश

हिमाचल CM सुक्खू ने जनता के नाम संदेश भी जारी किया है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि, पिछले 48 घंटों से लगातार भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में फिर से त्रासदी हुई है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई लोगों की जान चली गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों के अंदर ही 21 लोगों की मृत्यु हुई है। मैं निवासियों और पर्यटकों से भूस्खलन की संभावना वाले क्षेत्रों से बचने की अपील करता हूं। लोग घर के अंदर रहें, नदियों और भूस्खलन-संभावित क्षेत्रों के पास न जाएँ। बहाली का काम बारिश रुकते ही शुरू किया जाएगा। बता दें कि, हिमाचल में बारिश की मार और आफत को देखते हुए CM सुक्खू लगातार सभी जिला उपायुक्तों से स्थिति की पल-पल जानकारी ले रहे हैं। भारी बारिश के मद्देनजर हिमाचल सरकार ने शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया है।

Shimla Railway Track Washed Away
Shimla Railway Track Washed Away