नशा तस्करों के खिलाफ शिमला पुलिस ने साल की शुरुआत से ही कसा शिकंजा
Himachal Pradesh Drug Trafficking
Himachal Pradesh Drug Trafficking: नशा तस्करों के खिलाफ शिमला पुलिस ने साल की शुरुआत से ही शिकंजा कसा है। 2023 के 3 महीनों में 172 केस दर्ज किए गए हैं। इसमें 234 लोगों को पकड़ा जिसमें 6 फीमेल और 228 पुरुष शामिल है।
सबसे ज्यादा चिट्टे के मामले (most tick cases)
इस दौरान सबसे ज्यादा चिट्टे का इस्तेमाल करने वालों को पुलिस ने पकड़ा। हैं। 94 लोगों से 899.9 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया। इसके बाद
7 किलोग्राम के करीब चरस,अफीम 556 ग्राम,भुक्की 2 किलोग्राम,80 कैप्सूल और 341 ग्राम के करीब भांग पकड़ी गई।
पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बड़ा नशा (Bigger intoxication than last year)
पिछले साल इस समय तक शिमला पुलिस ने 74 मामले दर्ज किए थे। राजधानी के नए SP संजय गांधी ने ज्वाइनिंग के समय ही नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसने की बात कही थी। जिस पर लगातार काम किया जा रहा है।
नाइट पेट्रोलिंग में पकड़े ज्यादा नशा तस्कर (Bigger intoxication than last year)
ASP सिटी रमेश शर्मा का कहना है कि वैसे तो हर बार ही शिमला पुलिस नशा तस्करों को पकड़ती है। लेकिन इस साल ज्यादा पेट्रोलिंग की गई। नशे पर लगाना लगाने के लिए हर थाने की टीम दिन रात फील्ड में ड्यूटी देती रही। SIU टीम ने कई केस पकड़े। यह प्रोग्रेस टीम वर्क की वजह से ही हो पाई है। उन्होंने कहा कि जो लोग पकड़े हैं उनमें ज्यादातर नाइट पेट्रोलिंग के हैं।
लोगों को कर रहे हैं जागरूक (making people aware)
उन्होंने कहा कि अभी तो इस पहल की शुरुआत हुई है। हम शिमला को नशामुक्त करना चाहते हैं। इसके लिए पुलिस बच्चों, युवाओं और उनके पेरेंट्स को भी नशे के बुरे प्रभाव से बचने के लिए प्रेरित करते हैं।
यह पढ़ें:
चुनावों के समय 300 यूनिट मुफ्त देने की गारंटी अब बिजली की दरों में बढ़ोतरी : शर्मा
स्थाई पॉलिसी की मांग को लेकर आउटसोर्स स्टाफ नर्से पहुंची CM के दरबार