Shimla Municipal Corporation Elections 2023 update
BREAKING
सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन”

पांच वार्डों में कांग्रेस, दो में भाजपा, एक में माकपा जीती, मतगणना जारी

Shimla Municipal Corporation Elections 2023 update

Shimla Municipal Corporation Elections 2023 update

Shimla MC Elections 2023 Update:शिमला नगर निगम के 34 वार्डों के लिए दो मई को मतदान हुआ है तथा 102 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 

कांग्रेस प्रत्याशी उमा चुनाव जीतीं

वार्ड नंबर 10 टूटीकंडी से कांग्रेस प्रत्याशी उमा चुनाव जीत गई हैं। वार्ड नंबर 8 बालूगंज, वार्ड नंबर 9 कच्चीघाटी में कांग्रेस प्रत्याशी रूझानों में आगे चल रहे हैं। मतगणना केंद्र के बाहर भारी भीड़ जुटी हुई है। 

लाउडस्पीकर से घोषणा करने के बाद नतीजे पलटे

मतगणना कर्मचारियों ने लाउडस्पीकर से घोषणा कर नतीजों पर स्थिति स्पष्ट की। अनाडेल और रूलदूभट्टा वार्ड के नतीजे बदल गए हैं। वार्ड नंबर 3 कैथू से कांग्रेस की कांता सुयाल, वार्ड नंबर 4 अनाडेल से कांग्रेस की कांग्रेस की उर्मिला कश्यप, वार्ड नंबर 6 टुटू से कांग्रेस की मोनिका भारद्वाज, और वार्ड नंबर 7 मज्याठ से कांग्रेस की अनिता शर्मा चुनाव जीत गई हैं। वार्ड नंबर 1 भराड़ी से भाजपा की मीना चौहान और वार्ड नंबर 2 रूलदूभट्टा से भाजपा की सरोज ठाकुर ने चुनाव जीता है। वार्ड नंबर 5 समरहिल से माकपा प्रत्याशी वीरेंद्र ठाकुर चुनाव जीते हैं।

चार वार्डों में कांग्रेस, दो में भाजपा प्रत्याशी जीते 

वार्ड नंबर 2 रूलदूभट्टा से भाजपा की सरोज ठाकुर, वार्ड नंबर 3 कैथू से कांग्रेस की कांता सुयाल, वार्ड नंबर 6 टुटू से कांग्रेस की मोनिका भारद्वाज, और वार्ड नंबर 7 मज्याठ से कांग्रेस की अनिता शर्मा चुनाव जीत गई हैं। वार्ड नंबर 1 भराड़ी से भाजपा की मीना चौहान और वार्ड नंबर 4 अनाडेल से कांग्रेस की कांग्रेस की उर्मिला कश्यप ने चुनाव जीता है। वार्ड नंबर 5 समरहिल से माकपा प्रत्याशी वीरेंद्र ठाकुर चुनाव जीते हैं। 

अनीता शर्मा,मोनिका भारद्वाज चुनाव जीतीं

वार्ड नंबर 7 मज्याठ से पूर्व पार्षद दिवाकर देव शर्मा की पत्नी व कांग्रेस प्रत्याशी अनीता शर्मा चुनाव जीत गई हैं। वार्ड नंबर 6 टूटू से कांग्रेस प्रत्याशी मोनिका भारद्वाज चुनाव जीत गई हैं। वार्ड नंबर 1 भराड़ी से भाजपा प्रत्याशी मीनू चौहान चुनाव जीत गई हैं। अपने-अपने प्रत्याशी के जीतने के बाद भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं। वार्ड नंबर 3 कैथू से कांग्रेस प्रत्याशी कांता सुयाल चुनाव जीत गई हैं। 

6 वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशी चल रहे आगे

वार्ड 1 में भाजपा प्रत्याशी आगे है। वहीं वार्ड नंबर 2, 3, 4, 5, 6, 7 कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। वहीं नगर निगम पालमपुर में हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई है। कांग्रेस प्रत्याशी राधा सूद ने चुनाव जीत लिया है। राधा सूद को 739 जबकि रेणु कटोच को 288 मत पड़े।