Shimla Kinnaur NH closed due to rain, houses evacuated in Nathpa.
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

बारिश के कारण शिमला किन्नौर एनएच बंद; नाथपा में खाली करवाए गए घर

Shimla Kinnaur NH closed due to rain, houses evacuated in Nathpa.

शिमला:हिमाचल के ऊपरी इलाकों में सुबह से बारिश हो रही है। शिमला समेत कई क्षेत्रों में सुबह से बारिश हो रही है। तेज बारिश के चलते से किन्नौर को शिमला से जोड़ने वाला नेशनल हाइवे रामपुर से आगे झाखड़ी के पास फिर से अवरुद्ध हो गया है।

इस मार्ग के अवरुद्ध होने से किन्नौर जिले का शिमला से पूरी तरह संपर्क कर चुका है। उधर लुहरी-औट मार्ग पर भी भूस्खलन हुआ है और ये मार्ग कई स्थानों पर बंद पड़ा है। ब्रोनी खड्ड के पास नेशनल हाइवे का हिस्सा लगातार ध्वस्त हो रहा है।

उधर, किन्नौर के नाथपा गांव की पहाड़ी से चार दिन से चट्टानें गिर रही है। बीती शाम यहां पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटने से गांव पर खतरा पैदा हो गया। इसके बाद गांव में कई घरों को भी खाली करवाया गया।

गांव में इससे दहशत का माहौल बना हुआ है।मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश अधिकांश क्षेत्रों में बारिश की संभावना को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।