बारिश के कारण शिमला किन्नौर एनएच बंद; नाथपा में खाली करवाए गए घर
- By Arun --
- Friday, 28 Jul, 2023
शिमला:हिमाचल के ऊपरी इलाकों में सुबह से बारिश हो रही है। शिमला समेत कई क्षेत्रों में सुबह से बारिश हो रही है। तेज बारिश के चलते से किन्नौर को शिमला से जोड़ने वाला नेशनल हाइवे रामपुर से आगे झाखड़ी के पास फिर से अवरुद्ध हो गया है।
इस मार्ग के अवरुद्ध होने से किन्नौर जिले का शिमला से पूरी तरह संपर्क कर चुका है। उधर लुहरी-औट मार्ग पर भी भूस्खलन हुआ है और ये मार्ग कई स्थानों पर बंद पड़ा है। ब्रोनी खड्ड के पास नेशनल हाइवे का हिस्सा लगातार ध्वस्त हो रहा है।
उधर, किन्नौर के नाथपा गांव की पहाड़ी से चार दिन से चट्टानें गिर रही है। बीती शाम यहां पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटने से गांव पर खतरा पैदा हो गया। इसके बाद गांव में कई घरों को भी खाली करवाया गया।
गांव में इससे दहशत का माहौल बना हुआ है।मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश अधिकांश क्षेत्रों में बारिश की संभावना को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।