Shimla is all set for the president visit

राष्ट्रपति के दौरे के दौरान शिमला नो फ्लाई जोन में तबदील होगा,1500 जवानों पर सुरक्षा का जिम्मा

Shimla is all set for the president visit

Shimla is all set for the president visit

शिमला:राष्ट्रपति के शिमला दौरे को लेकर पहाड़ों रानी को खूब सजाया जा रहा है. जगह-जगह पर साफ सफाई की जा रही है. सड़कों की टारिंग की जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद की जा रही है. राष्ट्रपति बनने के बाद द्रोपदी मुर्मू का ये पहला शिमला दौरा है. राष्ट्रपति 18 अप्रैल को शिमला आएंगी.

जानकारी के अनुसार, शिमला के छराबड़ा स्थित राष्ट्रपति निवास रिट्रीट में राष्ट्रपति मुर्मू ट्यूलिप गार्डन का उद्घाटन भी करेंगी. 19 अप्रैल को एचपीयू के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. 20 अप्रैल को भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान यानि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टीज में भी जाने का कार्यक्रम है. 20 अप्रैल को राष्ट्रपति निवास में एट होम का आयोजन होगा और 21 अप्रैल को राष्ट्रपति वापस दिल्ली लौटेंगी.

राष्ट्रपति के दौरे को शिमला में पुलिस पूरी तरह से चौकस नजर आ रही है. शिमला शहर को 6 सेक्टर में बांटा जाएगा और हर सेक्टर की जिम्मेदारी एक गेजेटिड ऑफिसर की रहेगी. इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों ने भी डेरा डाल दिया है. करीब 1500 जवानों पर इस दौरान सुरक्षा का जिम्मा रहेगा और लगभग 250 जवान यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखेंगे. इसके अलावा जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट से लेकर छराबड़ा तक पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, यारोज और राजभवन के आसपास भी सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा.

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/cabinet-minister-vikaramaditya-singh-advise-jairam-thakur-against-baseless-statements

https://www.arthparkash.com/deputy-cheif-minister-mukesh-agnihotri-made-important-decision-related-to-fake-registration-of-expensive-vehicles