शिमला में बड़ा हादसा; 150 मीटर गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, बाइक टकराने के बाद अनियंत्रित हुई, तस्वीरें
Shimla Bus Fell Into Ditch Himachal Accident News Update
Shimla Bus Accident: हिमाचल में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। राजधानी शिमला में एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। एक बाइक सवार को बचाने के चलते यह हादसा हुआ। हालांकि, गनीमत रही कि हादसे में बस के यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। बस में कई यात्री मौजूद थे। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं। वहीं बस से टकराने के चलते बाइक सवार काफी घायल बताया जा रहा है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
शिमला में MLA क्रॉसिंग के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बस शोघी जा रही थी। इसी बीच शिमला में MLA क्रॉसिंग के पास अचानक तेज रफ्तार में उक्त बाइक सवार आया और ओवरटेक करने के चलते बस में आ बजा। बाइक की सीधा टक्कर बस की ब्रेक पाइप के साथ हुई। जिससे ब्रेक पाइप टूट गई और स्टीयरिंग लॉक हो गया और इसके बाद बस अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में बड़ा बचाव तब हो गया जब खाई में गिरने के दौरान बस पलटी नहीं बल्कि सीधा नीचे की ओर चली गई। जहां इस बीच एक पेड़ से फँसकर बस रुक गई। वरना बस और गहराई चली जाती है और फिर पलट भी सकती थी। बहराल एक भयानक हादसा हो सकता था। जो कि आज टल गया और दर्जन यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस
बस के खाई में गिरने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई थी। हादसे के बाद आस-पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और सूचना पुलिस को दी गई। वहीं हादसे की सूचना मिलती ही पुलिस व बचाव टीमें मौके पर फटाफट पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को ले जाने के लिए एबुलेंस भी मौजूद रही। फिलहाल, पुलिस हादसे को लेकर आगे की जांच और बनती कार्रवाई कर रही है।
पहाड़ी रास्तों में वाहन चलाना काफी कठिन
हिमाचल में वाहनों के खाई में गिरने की खबरें सबसे ज्यादा आती हैं। अक्सर सुनने को मिलता ही कि कहीं यहां वाहन खाई में गिर गया, तो कहीं वहां वाहन खाई में गिर गया। अबतक ऐसे हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है। दरअसल, हिमाचल एक पहाड़ी क्षेत्र है और ऐसे में यहां रास्ते बेहद कठिन हो जाते हैं। जरा सी चूक और जिंदगी खत्म वाला यहां हाल है। पहाड़ों के बीच तंग हालत में गुजरने वाले रास्ते हादसों को दावत देते रहते हैं।