Shimla Blast Case NSG Investigation| शिमला में ब्लास्ट केस की जांच तेज, NSG की टीम पहुंची
BREAKING
PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त जारी; 9 करोड़ से अधिक किसानों को भेजे 2-2 हजार रुपए, आपके नहीं आए तो क्या करें? सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे

शिमला में NSG कमांडोज की घेराबंदी, VIDEO; ब्लास्ट के बाद पहुंची है टीम, जानिए मौके पर क्या हो रहा?

Shimla Blast Case NSG Investigation

Shimla Blast Case NSG Investigation

Shimla Blast Case NSG Investigation: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में NSG कमांडोज ने घेराबंदी की है। दरअसल, शिमला में 18 जुलाई को हुए ब्लास्ट के मामले में जांच करने के लिए NSG की टीम पहुंची हुई है। NSG की टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद है।

शिमला के बाजार में ब्लास्ट हुआ था

बतादें कि, शिमला के बाजार में एक रेस्तरां में यह ब्लास्ट हुआ था। ब्लास्ट काफी तेज था। जिसने लोगों को दहला दिया था। ब्लास्ट के चलते रेस्तरां के आसपास की दुकाने भी हिल गईं थीं। वहीं इस ब्लास्ट के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 9 अन्य घायल हुए थे। उस दौरान यह बताया गया कि, ब्लास्ट सिलेन्डर में हुआ.

लेकिन ब्लास्ट की तेजी को देखते हुए कई सवाल खड़े हो गए हैं और इसीलिए ब्लास्ट की जांच तेज कर दी गई है। NSG की टीम का जांच के लिए मौके पर पहुँचना यह इशारा करता है कि कोई बड़ी बात है और ब्लास्ट को लेकर खतरनाक आशंकाएं जाहिर हो रही हैं। जैसे कोई आतंकी संबंध।

एएनआई के हवाले से वीडियो