Shimla Blast Case NSG Investigation| शिमला में ब्लास्ट केस की जांच तेज, NSG की टीम पहुंची

शिमला में NSG कमांडोज की घेराबंदी, VIDEO; ब्लास्ट के बाद पहुंची है टीम, जानिए मौके पर क्या हो रहा?

Shimla Blast Case NSG Investigation

Shimla Blast Case NSG Investigation

Shimla Blast Case NSG Investigation: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में NSG कमांडोज ने घेराबंदी की है। दरअसल, शिमला में 18 जुलाई को हुए ब्लास्ट के मामले में जांच करने के लिए NSG की टीम पहुंची हुई है। NSG की टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद है।

शिमला के बाजार में ब्लास्ट हुआ था

बतादें कि, शिमला के बाजार में एक रेस्तरां में यह ब्लास्ट हुआ था। ब्लास्ट काफी तेज था। जिसने लोगों को दहला दिया था। ब्लास्ट के चलते रेस्तरां के आसपास की दुकाने भी हिल गईं थीं। वहीं इस ब्लास्ट के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 9 अन्य घायल हुए थे। उस दौरान यह बताया गया कि, ब्लास्ट सिलेन्डर में हुआ.

लेकिन ब्लास्ट की तेजी को देखते हुए कई सवाल खड़े हो गए हैं और इसीलिए ब्लास्ट की जांच तेज कर दी गई है। NSG की टीम का जांच के लिए मौके पर पहुँचना यह इशारा करता है कि कोई बड़ी बात है और ब्लास्ट को लेकर खतरनाक आशंकाएं जाहिर हो रही हैं। जैसे कोई आतंकी संबंध।

एएनआई के हवाले से वीडियो