शिखर धवन ने आइपीएल में 6000 तो टी20 क्रिकेट में पूरे किए अपने 9000 रन
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

शिखर धवन ने आइपीएल में 6000 तो टी20 क्रिकेट में पूरे किए अपने 9000 रन

शिखर धवन ने आइपीएल में 6000 तो टी20 क्रिकेट में पूरे किए अपने 9000 रन

शिखर धवन ने आइपीएल में 6000 तो टी20 क्रिकेट में पूरे किए अपने 9000 रन

नई दिल्ली। टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने आईपीएल में अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं। सोमवार को चेन्नई के खिलाफ धवन के 2 रन बनाते ही उन्होंने आईपीएल इतिहास में 6000 रन पूरे कर लिए। आपको बता दें कि धवन का यह आईपीएल में 200वां मैच है। आईपीएल हिस्ट्री में धवन 6000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा विराट कोहली के नाम यह रिकॉर्ड है। 3 साल तक दिल्ली कैपिटल्स में रहने के बाद शिखर धवन इस साल पंजाब किंग्स में आ गए हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अभी तक विराट कोहली के नाम है। कोहली के बाद सबसे अधिक रन की सूची में शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं। आईपीएल में 200वां मैच खेलने वाले धवन 8वें खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा एमएस धोनी (228), दिनेश कार्तिक (221), रोहित शर्मा (221), विराट कोहली (215), रवींद्र जडेजा (208), सुरेश रैना (205) और रॉबिन उथप्पा (201) का नाम आता है।

टी20 करियर में 9000 रन पूरे

शिखर धवन ने इसके अलावा टी20 करियर में 9000 रन भी पूरे कर लिए हैं। टी20 क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले शिखर धवन तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। धवन से आगे रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम है, जो टी20 करियर में 9 हजार बना चुके हैं।