‘उल्टा पड़ गया ये दांव…’, करारी हार के बाद शिखर धवन ने साफगोई से दिया जवाब

‘उल्टा पड़ गया ये दांव…’, करारी हार के बाद शिखर धवन ने साफगोई से दिया जवाब

PBKS vs LSG

PBKS vs LSG

नई दिल्ली। PBKS vs LSG: मोहाली में खेले गए आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 38वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने नाम किया। पंजाब को 52 रन से शिकस्त देते हुए प्वाइंट्स टेबल पर दूसरा स्थान हासिल किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 257 रन का विशाल स्कोर बनाया। पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब 19.5 ओवर में 201 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

पंजाब की तरफ से अथर्व तायडे और सिकंदर रजा ने लड़ाई की। अथर्व ने आईपीएल में अपनी पहली हाफ सेंचुरी भी पूरी की। वहीं, सिकंदर रजा ने 36 रन बनाए। दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी हुई। तायडे ने 66 रन की पारी खेली। पंजाब के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के फेल होने के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने टीम को 200 के पार पहुंचाया।

फेल हुई शिखर धवन की रणनीति (Shikhar Dhawan's strategy failed)

मैच के बाद शिखर धवन ने कहा, "हमने कुछ ज्यादा ही रन दे दिए। हम एक बड़े स्कोर का पीछा कर रहे थे, इसलिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला था। यह मेरे लिए निजी तौर पर एक सीख है। इंपैक्ट प्लेयर का नियम कभी काम आता है कभी नहीं आता, लेकिन यही है जो है। एक अतिरिक्त गेंदबाज को टीम में शामिल करने की रणनीति हमारी फेल रही।"

पंजाब का खस्ता हाल (Punjab's bad condition)

बता दें कि इस मैच में कुल 458 रन बने। लखनऊ ने 257 रन बनाए, जो आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। पंजाब ने इस सीजन मोहाली में खेले गए अपने सारे मैच गंवाए हैं। पंजाब प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उसे बड़े अंतर से बाकी के बचे हुए मैच जीतने होंगे।

यह पढ़ें:

मेरा मंत्र बल्लेबाजी करना है और बाकी चीजें अपना ध्यान खुद रख लेंगी : ध्रुव जुरेल

यशस्वी जायसवाल एक सुपरस्टार हैं और भविष्य में देश को गौरव प्रदान करेंगे : सुरेश रैना

राजस्‍थान ने चेन्‍नई को 32 रनों से हराया, यशस्वी जायसवाल ने खेली चमकीली पारी