शेखर सुमन ने खोली इंडस्ट्री की पोल! बताया सुशांत सिंह राजपूत और अध्ययन सुमन के साथ क्या हुआ था
Shekhar Suman On Bollywood Mafia
Shekhar Suman On Bollywood Mafia: प्रियंका चोपड़ा जोनस ने हाल ही में बॉलीवुड को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने दावा किया था कि उन्हें बॉलीवुड में कॉर्नर किया जा रहा था जिस वजह से उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर हॉलीवुड का रूख कर लिया था. प्रियंका के इस बयान के बाद वेटरन एक्टर शेखर सुमन का भी दर्द छलका था. उन्होंने भी इंडस्ट्री के लोगों द्वारा उन्हें और उनके बेटे अध्ययन सुमन को गैंगअप कर कई प्रोजेक्ट से निकाले जाने का खुलासा किया था. वहीं एक बार फिर शेखर ने ‘बॉलीवुड माफिया’ पर निशाना साधा है.
गैंगअप कर शेखर और अध्ययन को कई प्रोजेक्ट से हटाया गया (Shekhar and Adhyayan were removed from many projects by ganging up)
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान शेखर सुमन ने खुलासा किया, “मैं इंडस्ट्री में कम से कम चार लोगों को जानता हूं जिन्होंने अध्ययन और मुझे कई प्रोजेक्ट से निकाल दिया. मैं इसे निश्चित रूप से जानता हूं. इन 'गैंगस्टर्स' के पास बहुत सारे रसूख हैं, और ये रैटलस्नेक से भी ज्यादा खतरनाक हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि वे बैरियर खड़े कर सकते हैं, लेकिन वे हमें रोक नहीं सकते.”
सुशांत सिंह राजपूत भी बॉलीवुड माफिया के हुए शिकार (Sushant Singh Rajput also became a victim of Bollywood mafia)
उन्होंने कहा, “प्रियंका ने पहले ही रास्ता दिखाया है, और बहुत से अन्य लोग हैं जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के मिस्टीरियस मर्डर के दौरान और पहले भी इसके बारे में बात की है. हमने इस गुट के बारे में बात की है जो फिल्म इंडस्ट्री के भीतर काम करता है. ये लगभग माफियाओ की तरह है जो प्रोडक्शन, कास्टिंग, सब कुछ के मामले में सब कुछ कंट्रोल करता है. अगर वे आउटसाइडर्स को अंदर आते और दौड़ते हुए देखते हैं तो वे सुनिश्चित करते हैं कि वे स्टम्प्ड हैं. पिछले कुछ समय से ऐसा ही चल रहा है. उसी का शिकार हुए थे सुशांत. अच्छा करने के बावजूद अचानक उन्हें लगा कि उनका फलता-फूलता करियर अचानक थम गया है. यकीनन यही उनके डिप्रेशन की वजह भी बना. ”
अध्यन को ना लेने की कुछ लोगों ने दी थी सख्त हिदायत (Some people had given strict instructions not to take the study)
शेखर सुमन ने आगे कहा कि उनके मुखर स्वभाव ने अध्ययन सुमन के करियर को प्रभावित किया. उन्होंने कहा, ''मैं जरूरी नहीं कि किसी के खिलाफ बोलूं लेकिन किसी के बारे में बोलूं. लोग इन चीजों के बारे में बहुत संवेदनशील होते हैं, क्योंकि वे सबसे अच्छी तरह से जानते हैं." फिर उन्होंने यह भी कहा, "मैं एक फैक्ट जानता हूं कि कई प्रोडक्शन में अध्ययन को कंसीडर किया गया था लेकिन उन्हें अचानक हटा दिया गया था. मैं इसकी तह तक गया और पाया कि बहुत सारे लोग काम कर रहे थे और उन्होंने सख्त हिदायत दी थी कि 'उसे मत लो.'
यह पढ़ें:
'भोला' ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर किया कब्जा, चौथे दिन किया इतने करोड़ का बिजनेस
Indian Idol 13 के विजेता बने ऋषि सिंह, देखें चमचमाती कार के साथ इनाम में कितनी मिली प्राइज मनी ?