शीजान के वकील ने किया नया दावा, कहा- अली नाम के व्यक्ति के संपर्क में थीं तुनिषा
Tunisha Sharma Death Case
नई दिल्ली. Tunisha Sharma Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत (Tunisha Sharma) के मामले में एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) जेल में बंद है. शीजान खान के वकील ने कोर्ट में तुनिषा को लेकर अब नया दावा किया है. शीजान के वकील ने सोमवार को कोर्ट में कहा कि तुनिषा ने आत्महत्या करने से करीब 15 मिनट पहले एक वीडियो कॉल के जरिए अली नाम के एक व्यक्ति से बात की थी.
बता दें कि टेलीविजन कार्यक्रम अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) के सेट पर अभिनेत्री की मौत के बाद उनकी मां ने तुनिषा के सह-कलाकार और पूर्व प्रेमी शीजान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. वहीं सोमवार को शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने जमानत की सुनवाई के दौरान वसई कोर्ट में कहा कि शीजान के साथ ब्रेकअप के बाद तुनिषा ने टिंडर ज्वाइन किया और अली नाम के एक व्यक्ति के साथ बात कर रही थी. उसके साथ तुनिषा डेट पर भी गई थी.
शीजान के वकील ने कोर्ट से आगे कहा कि अपने आखिरी 15 मिनट में तुनिषा ने वीडियो कॉल पर अली से बात की. इसलिए शीजान नहीं बल्कि अली तुनिषा के संपर्क में था. शीजान के वकील ने कहा कि तुनिषा ने को एक्टर पार्थ पर विश्वास किया था और उससे रस्सी दिखाई थी जिसके साथ उसने अपने जीवन को समाप्त करने की योजना बनाई थी और उसके दिमाग में आत्महत्या थी.
शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा कोर्ट में बताया कि जब शीजान ने इस बातचीत को सुना तो उसने तुनिषा के परिवार से संपर्क किया और उन्हें इसके बारे में बताया भी. साथ ही शीजान ने उन्हें उसकी देखभाल करने के लिए भी कहा. वकील ने कहा कि ब्रेकअप के बाद भी शीजान और तुनिषा का रिश्ता सौहार्दपूर्ण था और उन्होंने उसके बाद शो के लिए लगातार शूटिंग की.
शीजान के वकील ने आगे कहा कि शीजान पर एक और आरोप है कि वह तुनिषा को उर्दू बोलने के लिए मजबूर कर रहा था. शीजान खुद उर्दू नहीं जानता है. वह डायरेक्टर की मांग के अनुसार अपनी लाइनें सीखता है. यहां तक की उसकी बहनें भी उर्दू नहीं जानती हैं. इसके साथ ही वकील ने आगे कहा कि हिजाब में तुनिषा की तस्वीरें वायरल होने के कारण शीजान पर धर्मांतरण का भी आरोप लगा. यह शो के लिए पोशाक परिवर्तन का हिस्सा था और शीजान का इससे कोई लेना देना नहीं था.
शीजान के वकील ने आगे कहा कि केवल धर्म के कारण शीजान को गिरफ्तार किया गया है. इसे लव जिहाद का एंगल बना दिया गा. वे शीजान से सीधे दो दिन पूछताछ कर सकते थे और सच सामने आ जाता. शीजान को गिरफ्तार करने का कोई कारण नहीं था. अगर शीजान मुस्लिम नहीं होता तो उसके साथ ऐसा नहीं होता.
यह पढ़ें:
हनी सिंह ने की उर्फी जावेद की तारीफ, कहा- देश की लड़कियों को लेनी चाहिए प्रेरणा