प्रेमी से मिलने के लिए मां-बाप को खिलाती थी नींद की गोली, शक होने पर रंगेहाथ बेटी को पकड़ा
Seeping Pills to her Parents
Seeping Pills to her Parents: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए लड़की अपने मां-बाप को खाने में नींद की दवा मिलाकर देती थी. पड़ोसियों ने जब कई बार बॉयफ्रेंड को रात में उनके घर आते देखा तो इसकी शिकायत लड़की के परिजनों से की. लड़की के मां-बाप ने शक होने पर रात में खाना नहीं खाया और खाने का बहाना लगा दिया.
बॉयफ्रेंड जब लड़की से मिलने आया तो उसे कमरे में बंद कर दिया. लड़की के परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर बुला लिया. पुलिस ने आरोपी लड़के को हिरासत में लिया है. यह घटना इलाके में चर्चा का सबब बनी हुई है.यह सनसनीखेज मामला गोरखपुर जिले के तिवारीपुर थाना क्षेत्र का है.
बॉयफ्रेंड की सलाह पर मां-बाप को खाने में देने लगी नींद की दवा
तिवारीपुर थाना इलाके की रहने वाली 16 साल की लड़की का प्रेम संबंध अधियारीबाग मुहल्ले के रहने वाले लड़के से काफी लंबे समय से था. दोनों को मिलने के लिए कहीं जगह नहीं मिलती थी तो उसने आसान तरीका ढूंढ लिया. उसके बॉयफ्रेंड ने उसे सलाह दी कि वह अपने मां-बाप के खाने में नींद की दवा देना शुरू कर दे. बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को नींद की दवा लाकर दे दी. वह रोजाना अपने मां-बाप के खाने में दवा मिलाकर देने लगी.
पड़ोसियों ने की शिकायत
खाना खाने के बाद दोनों गहरी नींद में सो जाते उसके बाद दोनों मिलकर रंगरलिया मनाते थे. यह काम वह करीब 3 महीने से लगातार कर रहे थे. रात में बॉयफ्रेंड को गर्लफ्रेंड के घर में आते लड़की के परिजनों ने देख लिया. उन्होंने इसकी शिकायत लड़की के मां-बाप से की. जब कई लोगों से उन्हें अपनी बेटी की शिकायत मिलने लगी तो वह इसका खुलासा के लिए जुट गए.
1 दिन उन्होंने खाना अपने कमरे में मंगा लिया लेकिन खाया नहीं. इस दौरान बेटी उनपर खाना खाने का लगातार दबाव डाल रही थी. उन्होंने बेटी से बाद में खाना खाकर सोने की बात कही. उसने समझा कि वह खाना खाकर सो गए. लड़की ने चुपके से अपने बॉयफ्रेंड फोन करके बुला लिया. लड़का जैसे ही लड़की के कमरे में घुसा परिजनों ने बाहर से कुंडी लगा दी. परिजनों ने पड़ोसियों को भी इकट्ठा कर लिया और पुलिस बुला ली.
यह पढ़ें:
यूपी रोडवेज की बसों में बजेगा राम भजन, 22 जनवरी के लिए UPSRTC ने बनाया ये प्लान