'खुद तो रोज शराब पीती ही है, मुझे भी जबरदस्ती पिलाती है', तंग आकर पत्नी को मायके छोड़ आया पति, तलाक की नौबत
Alcoholic Wife
Alcoholic Wife: शराबी पत्नी से पति परेशान है. रोजाना पैग लगाने वाली पत्नी अपने पति से भी शराब पीने की जबरदस्ती करती है. पति मना करता है तो झगड़ा होता है. लेकिन पत्नी है कि बाज नहीं आ रही. पति ने गुस्से में उसे पीट दिया, वो रूठ कर अपने मायके चली गई. उसने पति की शिकायत पुलिस से कर दी. मामला अब परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया है.
हैरान करने वाला ये मामला है उत्तर प्रदेश के आगरा का. यहां पत्नी की शराब की लत से पति परेशान है. वो खुद तो पैग लगाती है, उसे भी शराब पीने के लिए जबरदस्ती करती है. पति शराब पीता नहीं है. वह राजस्थान में नौकरी करता है. पत्नी की रोजाना वाली शराब की लत से आए दिन दोनों के बीच झगड़ा होता है. फिलहाल परिवार परामर्श केंद्र पर दोनों की काउंसलिंग की जा रही है.
शराब पीने को करती है मजबूर
दोनों की शादी 4 साल पहले हुई थी. पति का कहना है कि शादी के बाद पता चला कि उसकी पत्नी को शराब पीने की लत है. रोजाना वह पैग लगाती है. वह शराब पीता नहीं है, लेकिन पत्नी उसके साथ जोर जबरदस्ती करती है. पत्नी की शराब की लत से उनके रिश्ते में दरार पड़ गई. दोनों के बीच झगड़ा हुआ और पत्नी अपने मायके चली गई. नाराज होकर पत्नी थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. बाद में पुलिस ने विवाद सुलझाने के लिए दोनों को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया.
नहीं बनी बात, मिली अगली तारीख
परामर्श केंद्र में भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. पति ने आरोप लगाया कि वह रोजाना तीन से चार पैग पी रही थी और मुझे भी पीने के लिए परेशान कर रही थी. गुस्से में वो उसे उसके घर छोड़ आया. उधर पत्नी का आरोप है कि उसका पति उसके साथ मारपीट और परेशान करता है. वह अपने पति से खर्चा चाहती है. इस दौरान परिवार प्राम्स्ढ़ केंद्र पर दोनों की काउंसिलिंग की गई. उन्हें समझाया गया और साथ रहने को कहा. लेकिन दोनों के बीच समझौता नहीं हो पाया. सुनवाई के लिए उन्हें अगली तारीख दी गई है.