Sharpshooter of Hasim Baba gang arrested from Delhi
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

हासिम बाबा गैंग का शार्पशूटर दिल्ली से गिरफ्तार

Sharpshooter of Hasim Baba gang arrested from Delhi

Sharpshooter of Hasim Baba gang arrested from Delhi

Sharpshooter of Hasim Baba gang arrested from Delhi- दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कुख्यात हासिम बाबा गैंग के 43 वर्षीय शार्पशूटर को गिरफ्तार किया है। शार्पशूटर दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में एक हत्या के मामले में वांछित था। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान इंदिरा विहार निवासी शहजाद उर्फ समीर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, हासिम बाबा गिरोह मुख्य रूप से दिल्ली के पूर्व, उत्तर-पूर्व और शाहदरा जिलों के इलाकों में एक्टिव है।

विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि जेल में बंद गैंगस्टर हासिम बाबा के आदेश पर शहजाद ने अपने तीन साथियों के साथ पिछले महीने एक इमरान उर्फ नन्हे की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

जांच में पता चला कि शहजाद दिल्ली छावनी रेलवे स्टेशन आता था, जिसके बाद जाल बिछाया गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि 28 अप्रैल को जब हासिम बाबा मुकदमे में शामिल होने के लिए जेल से पटियाला हाउस कोर्ट आया थे तब वह अपने साथियों शानू, बुरहान और माया के साथ उससे मिला था।

अधिकारी ने कहा, हासिम बाबा से निर्देश मिलने के बाद, वह और उसके सहयोगी जामा मस्जिद क्षेत्र में कबूतर मार्केट गए और इमरान की हत्या कर दी।

 

यह भी पढ़ें: शादी के सात दिन बाद कानपुर में महिला नकदी व जेवरात लेकर फरार