भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा तीन किसान क़ानून पर दिए बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ विनीत पुनिया की तीखी प्रतिक्रिया

भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा तीन किसान क़ानून पर दिए बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ विनीत पुनिया की तीखी प्रतिक्रिया

Kangana Ranaut On Farm Laws

Kangana Ranaut On Farm Laws

Kangana Ranaut On Farm Laws: भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा तीन किसान क़ानून पर दिए गए ताज़ा बयान से देश के मेहनतकश किसानों के प्रति भाजपा की नफरत भरी विचारधारा और 2021 में निरस्त किए गए तीन कानूनों को वापस लाने की असली मंशा एक बार फिर उजागर हो गई है। उनके चाहे जो भी गलत इरादे हों, किसानों के खिलाफ किसी साज़िश को हम कामयाब नहीं होने देंगे।

हमें याद है कि कुछ दिन पहले भी भाजपा सांसद रनौत ने अपने बयान में देश के किसानों को हत्यारा-बलात्कारी तक कह दिया था। उन्होंने देशभक्त किसानों को अमेरिका-चीन देशों का एजेंट बताते हुए देश में अस्थिरता फैलाने तक का संगीन आरोप भी लगा दिया था।

अब यह ताजा बयान एक और बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता है। इस आपत्तिजनक बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सिंह समेत अन्य भाजपा नेता चुप क्यों हैं। भाजपा को तुरंत कंगना रनौत पर कार्रवाई कर उन्हें पार्टी से निकालना चाहिए अन्यथा हरियाणा की जनता विधानसभा चुनाव में इस बयान का मुंहतोड़ जवाब देगी।

यह भी पढ़ें:

2 लाख में तुरंत बना 'IPS'; अब डॉक्टर बनने के मूड में ये युवक, वर्दी में दिखा तो पुलिस उठा लाई थी थाने, पूरी कहानी ने हिला दिया

165 लीटर का फ्रिज, लाश के टुकड़े और कत्ल की गुत्थी... दिल दहला देगी बेंगलुरु के 'श्रद्धा मर्डर केस' की कहानी

आतिशी ने CM की कुर्सी खाली छोड़ी; दिल्ली सचिवालय में पदभार संभालने पहुंचीं तो दूसरी कुर्सी पर बैठीं, कहा- भरत की तरह काम करूंगी