'हर हर गंगे होर लै पंगे' इस कहावत को सच करने में कोई कसर नहीं छोड़ी इस सक्श ने 
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

'हर हर गंगे होर लै पंगे' इस कहावत को सच करने में कोई कसर नहीं छोड़ी इस सक्श ने 

Shark bitten man finger

'हर हर गंगे होर लै पंगे' इस कहावत को सच करने में कोई कसर नहीं छोड़ी इस सक्श ने 

Man Loses Finger To Shark Bite: कैमरे की दुनिया में और असल दुनिया मे  स्टंट करना हमेशा जोखिम भरा रहा है | और कई विज्ञापनो में चेतावनी के तोर पर दिखाया भी जाता है की 'Dont Try This Stunt At Home', पर फिर भी कई लोगो क लिए यह करना आसान लगता है जबकि होता वह खतरनाक है इसी का एक नतीजा सामने आया है | जी हां ! कुछ ऐसी ही लापरवाही इस सक्श दुवारा की गयी है इस शख्स ने समुंदर में जाकर ऐसी स्मार्टनेस दिखाई कि वह बुरी तरह फंस गया और कुछ ही मिनट बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा | एक भयानक पल का अनुभव तब हुआ जब एक आदमी की उंगली एक शार्क द्वारा काट दी गई जब उसने समुद्री जानवर के मुंह से हुक निकालने की कोशिश की | 

बतादे की, इन् तस्वीरों में ब्रेट रीडर नाम का यह मछुआरा अपने परिवार को 19 जुलाई को फ्लोरिडा के तट पर मछली पकड़ने की यात्रा पर ले गया और जब उसने एक छोटे शिकारी को पकड़ा तो उसके लिए यह पल सबसे बुरा रहा, क्योंकि शार्क ने उसकी उंगली को काट लिया | 

ब्रेट ने अपने बेटे को प्रभावित करने के लिए शार्क को उठाने की कोशिश की और उस शार्क को विंग्स से पकड़ना चाहा फिर पानी से ऊपर उठाने के लिए अपना दूसरा हाथ उसके मुंह के नीचे रखता है| लेकिन शार्क ब्रेट के हाथ को अचानक अपने मुंह से जकड़ लेती है| इस दौरान उसका बेटा उसे देखते रहता है| 

ब्रेट की एक उंगली को जकड़ने के बाद शार्क काटने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन वहां सिर्फ खून ही खून दिखाई देता है. खौफनाक दृश्य देखकर वहां खड़ा उसका बेटा बेहद ही घबरा जाता है और चिल्लाते हुए वापस भागने लगता है| ब्रेट का हाथ खून से लथपथ हो जाता है| जिस शख्स के साथ यह घटना हुई उसने कहा , 'मैंने अपना हुक वापस पाने के लिए उसे पकड़ने की कोशिश की और दुर्भाग्य से शार्क ने मेरे उंगली को दबोच लिया| इसके बाद कुछ ही सेकेंड में मेरे साथ खतरनाक हादसा हो गया| शार्क के हमले में शिकार हुए ब्रेट की पत्नी ने एक अपडेट लिखा| उसने खुलासा किया कि उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाना पड़ा| इस घटना के बाद उसने अपने बच्चे को शांत कराया और वहां से समुद्र से किनारे तक ले जाया गया| तस्वीरें देखने के बाद लोग बोले कि इस आदमी की किस्मत अच्छी रही की यह बच गया वरना इसका हाथ कट जाना था|