Shani Dev : शनिदेव इस दशा में कराते हैं सबसे अधिक खर्च, देखें कैसे पाएं समस्या से छुटकारा
- By Habib --
- Friday, 24 Feb, 2023
Shani Dev spends maximum in this dasha
Shani Dev spends maximum in this dasha शास्त्रों के अनुसार, शनिदेव को कर्मफल दाता और दंड नायक कहा जाता है। क्योंकि वह हर व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। माना जाता है कि हर जातक को जीवन में एक बार जरूर शनि के प्रकोप का सामना करना पड़ता है। ऐसे में व्यक्ति हर क्षेत्र में असफलता मिलने के साथ आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है। पैसे आते ही खर्च हो जाते हैं। इसलिए कहते हैं कि शनिदे चाहे, तो किसी भी जातक को रंक से राजा बना सकते हैं और कर्मों के हिसाब से चाहे, तो राजा को रंक बना देते हैं।
शनिदेव ऐसे समय में कराते है अधिक खर्च
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब किसी जातक की कुंडली में शनि ग्रह बैठता है, तो उसमें काफी लंबे समय तर रहता है। पूरे चार चरण करने के बाद ही वह राशि से हटते हैं। ऐसे में जातक की कुंडली में शनि दोष, साढ़े साती और ढैय्या, महादशी, वक्री चाल का सामना करना पड़ता है। ऐसे में व्यक्ति की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के साथ नौकरी-बिजनेस में हानि होना, कानूनी मामलों में फंसना, विवाह में अड़चन आने जैसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बेकार का खर्च बढऩे के साथ माह के अंत तक पैसे नहीं बचते हैं।
शनि की कुद्रष्टि से बचने के उपाय
* शनिवार के दिन शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाएं। इसके साथ शाम के समय सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
* शनि के दोष को कम करने के लिए घोड़े की नाल से छल्ला बनवाकर बीच की अंगुली में पहन लें।
* शनिवार के दिन शाम को छाया दान करें।
* जरूरतमंद, गरीब लोगों को अनाज, वस्त्र आदि चीजें दान करें।
* शनिवार के दिन उड़द की खिचड़ी का वितरण करना चाहिए।
* शनिवार के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ अवश्य करें। ऐसा करने से शनि की कृपा बनी रहती हैं।
* शनिवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा अवश्य करें। इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें।
* भगवान शिव को काले तिल चढ़ाएं।
यह पढ़ें:
Shri Ganesh ji: बुधवार को करें श्री गणेश जी की पूजा मिलेगी धन-दौलत, बिजनेस में तरक्की
यह पढ़ें:
Hanuman ji : हनुमानजी की कृपा प्राप्त करने के लिए मंगलवार को करे पूजा, देखें क्या है खास