शहनाज के शो में शाहिद कपूर ने खूब लगाए ठहाके, वायरल हुई दोनों की यह तस्वीरें
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

शहनाज के शो में शाहिद कपूर ने खूब लगाए ठहाके, वायरल हुई दोनों की यह तस्वीरें

Desi Vibes with Shehnaaz Gill

Desi Vibes with Shehnaaz Gill

Desi Vibes with Shehnaaz Gill: शहनाज गिल अपने शो DesiVibesWithShehnaazGill को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। इस शो में जल्द शाहिद कपूर नजर आने वाले हैं। बता दें इससे पहले इस शो में काफी सेलेब्रेटीज शामिल हो चुके हैं। इस लिस्ट में रकुल प्रीत सिंह, राजकुमार राव, विक्की कौशल शामिल हैं। कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसमें शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'फर्जी' का प्रमोशन करने के लिए आने वाले हैं। 

शाहिद कपूर की फिल्म 'फर्जी' ओटीटी पर 10 फरवरी को रिलीज होने वाली है। बता दें पंजाब की कैटरीना शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम में कई तस्वीरें शेयर की है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और ये तेजी से वायरल हो रही है। ये तस्वीर शहनाज के शो देसी वाइब्स की है, जिसमें शहनाज के साथ गेस्ट के रूप में शाहिद कपूर नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को देख के साफ पता चल रहा है दोनों सेट पर काफी मस्ती कर रहे है। 

इस चैट शै में शहनाज गेस्ट से कुछ मजेदार सवाल करती हैं। बता दें इस शो में  राजकुमार राव भी नजर आए थे, उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ बड़े खुलासे किए थे। शहनाज ने राजकुमार से पूछा कि 'आप बेबी कब कर रहे हैं?' इसपर उन्होंने कहा ' मैंने फिलहाल इसके बारे में सोचा नहीं है ना ही कोई प्लान है। मुझे लगता है कि, मैं खुद अभी एक बच्चा हूं।' साथ ही राजकुमार ने शहनाज से कहा की मुझे भी बेटी चाहिए। 'अगर मेरी बेटी होगी तो वो बिल्कुल आपके जैसी होनी चाहिए। एकदम स्वीट, सुंदर और टैलेंटेड।'

यह पढ़ें:

बुलेट की रफ्तार से कमाई कर रही 'पठान', 5 दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार

राखी सावंत की मां का निधन, कैंसर और ब्रेन ट्यूमर से थीं पीड़ित

साउथ की ग्लैमरस एक्ट्रेस कही जाने वाली जमुना जे का निधन, तेलुगू एक्टर्स ने जताया दुख