कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा द्वारा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सुनाम में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह हरियाली लहर की शुरुआत
कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा द्वारा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सुनाम में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह हरियाली ल
जखेपल चौवास में रिवायती पौधा लगाकर की शुरुआत
जखेपल/सुनाम उधम सिंह वाला, 16 जुलाई:
पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने आज अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सुनाम उधम सिंह वाला के गाँव जखेपल चौवास में शहीद-ए-आज़म स. भगत सिंह हरियाली लहर की शुरुआत की, जिसके अंतर्गत विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 50 हज़ार रिवायती पौधे लगाए जाएंगे।
इस मौके पर उन्होंने लोगों को पौधे लगाने और सही देखभाल करने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों अधीन राज्य के पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए यह मुहिम आरंभ की गई है, जिसमें हरेक नागरिक को योगदान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि चारों ओर हरियाली लाने की यह मुहिम लोगों के सक्रियता से शामिल होने से ही सफल हो सकती है।
श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए तन-मन से प्रयास करने की ज़रूरत है, जिससे हम अपनी आने वाली पीढिय़ों को साफ़-सुथरा और हरियाली भरपूर चौतरफा मुहैया करवा सकें। इस मौके पर वन विभाग के अधिकारियों के अलावा ग्राम पंचायत चौवास की प्रतिष्ठित शख्सियतें, परम कुमार, तहसीलदार कुलदीप सिंह, नायब तहसीलदार अमित कुमार भी उपस्थित थे।