Shaheed Bhagat Singh Airport: चण्डीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
Shaheed Bhagat Singh Airport: चण्डीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने के लिए मुख्यमंत्
चंडीगढ़, 25 सितंबर - Shaheed Bhagat Singh Airport: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चण्डीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की घोषणा करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम में चण्डीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की बात कही है। देशभर में मनाए जा रहे आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री की यह घोषणा शहीद-ए-आजम भगत सिंह को सच्ची श्रद्घाजंलि होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 28 सितम्बर को शहीद भगत सिंह का जन्म दिवस भी है और उनके जन्मदिवस से पहले उनके नाम पर चण्डीगढ़ एयरपोर्ट का नाम रखा जाना गर्व की बात है और यह उनको सच्ची श्रद्घाजंलि भी होगी। युवा पीढ़ी को भी शहीद भगत सिंह के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए।