शहबाज शरीफ सरकार ने घटाए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए कितने घटे दाम

शहबाज शरीफ सरकार ने घटाए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए कितने घटे दाम

शहबाज शरीफ सरकार ने घटाए पेट्रोल और डीजल के दाम

शहबाज शरीफ सरकार ने घटाए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए कितने घटे दाम

आर्थिक संकट की वजह से महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की जनता के लिए अच्छी खबर है. लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से परेशान देशवासियों को राहत देते हुए पाक के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की घोषणा की. शहबाज ने पेट्रोल की कीमतों में 18.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 40.54 रुपये प्रति लीटर कटौती का ऐलान किया. बताया गया है कि दाम घटाने का यह फैसला अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में आई गिरावट की वजह से लिया गया है.

खत्म होने वाला है विदेशी मुद्रा भंडार

पाकिस्तान पिछले कई महीनों से आर्थिक उथल-पुथल से गुजर रहा है. उसका विदेशी कर्ज लगातार बढ़ने के साथ ही विदेशी मुद्रा भंडार घट रहा है. विदेशी मुद्रा भंडार लगभग खत्म हो चुका है, यही वजह है कि उसने आईएमएफ से कर्ज की मांग की थी. आईएमएफ ने कर्ज देने से पहले कई शर्तें रखीं थीं, जिनका पालन पाकिस्तान पिछले 1 महीने से कर रहा है, लेकिन उसे अभी तक लोन नहीं मिल सका है.

आईएमएफ के कहने पर हुई थी बढ़ोतरी

आईएमएफ के कहने पर ही पाक सरकार ने पिछले महीने पेट्रोल, डीजल और बिजली की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की थी. इसके अलावा कई वस्तुओं के आयात पर रोक लगा दी गई थी. शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बताया कि जब हम सत्ता में आए तो हमें मजबूरन तेल के दाम बढ़ाने पड़े थे, क्योंकि हमारे पास इसके अलावा कोई और ऑप्शन नहीं था, लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब कुछ सुधार हुआ है तो हमने दाम घटाने का फैसला किया है.

अब पाक 230.24 रुपये प्रति लीटर होगा पेट्रोल

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से पिछले 4 महीनों में लगातार क्रूड ऑयल में तेजी यानी दाम में बढ़ोतरी देखी जा रही थी. इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा था. अधिकतर देशों में तेल की कीमतो में बढ़ोतरी करनी पड़ी है. वहीं, अब हालात सामान्य होने के बाद पाक सरकार ने भी दाम घटाए हैं. इस नई कटौती के बाद अब पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 230.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 236 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.