बुलंदशहर में पुलिस ने किया शादाब की हत्‍या का राजफाश, किराए के शूटरों ने की थी हत्या

बुलंदशहर में पुलिस ने किया शादाब की हत्‍या का राजफाश, किराए के शूटरों ने की थी हत्या

बुलंदशहर में पुलिस ने किया शादाब की हत्‍या का राजफाश

बुलंदशहर में पुलिस ने किया शादाब की हत्‍या का राजफाश, किराए के शूटरों ने की थी हत्या

गुलावठी पुलिस ने तीन दिन पहले हुए डॉक्टर शादाब हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस को मानें तो डॉक्टर शादाब की हत्या कुछ दिन पहले हुए इरफान हत्याकांड का बदला लेने के लिए की गई थी। पुलिस ने मृतक इरफान के साले समेत तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है।

बुधवार को डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर को गुलावठी क्षेत्र में नगर पालिका के समीप कुछ बदमाशों ने क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर शादाब की गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि 18 मार्च को डॉक्टर शादाब के भाई रागिब ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इरफान की हत्या कर दी थी। इरफान के शव के 31 टुकड़े कर उसे अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया गया था। इस हत्या का बदला लेने के लिए मृतक इरफान के साले ने कुछ शूटरों को हायर किया और उनके साथ मिलकर रविवार दोपहर को डॉक्टर शादाब की उसके क्लीनिक में घुस कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी। हत्याकांड के दौरान बदमाशों की गोली से ही उनका एक साथ ही भी घायल हो गया था। डीआईजी ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त पिस्टल और दो बाइक भी बरामद कर ली गई है। घटना में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है।