सीवरेज की गंदगी भर गई घरों व गलियों में, परिवार आ गए आफत में
- By Habib --
- Saturday, 09 Apr, 2022
खरड़ में पूरा दिन लोग होते रहे परेशान, लोगों का आरोप नगर काउंसिल नहीं गंभीर
मोहाली । Sewerage filth filled houses and streets: खरड़ रेलवे रोड़ पर स्थित गुरू नानक कालोनी में शनिवार दोपहर उस समय कई परिवार आफत में आ गए। जब गलियों में बिछी सीवरेज की पाईप लाईन ब्लाक हो गई और सीवरेज का गंदा पानी मेन होल तथा घरों में बनें शौचालयों से ओवरफलो होकर लोगों के घरों में घुस गया। सीवरेज के गंदे पानी से जहां लोगों का घरों में बैठना मुश्किल हो गया, वहीं दूसरी ओर कई घरों का लेवल नीचा होने के कारण गंदा पानी उनके कमरों तक पहुंच गया जिससे घरों में रखा सामान भी खराब हो गया।
गुरू नानक कालोनी की गली नंबर एक में रहते राम सिंह ने बताया कि वह दोपहर को अपने घर पर आराम कर रहे थे कि तभी उन्हें अचानक बदबू आने लगी। उन्होनें उठ कर देखा तो पाया कि घर में सीवरेज का गंदा पानी तेजी से फैल रहा है। उन्होने बाहर निकल कर गली में देखा तो पाया कि पूरी गली सीवरेज के गंदे पानी से भरी पड़ी है और मेन होल के ढक्कनों से पानी तेजी से बाहर आ रहा है। देखते ही देखते एक से दो फुट तक सीवरेज का गंदा पानी गलियों में जमा हो गया। घरों में सीवरेज का गंदा पानी आने से अनेक घरों की महिलाओं को भी बड़ी मुश्किल पेश आई।
महिलाओं को दोपहर में अपनी रसोई में जाकर खाना बनाना तक मुश्किल हो गया। गौरतलब है कि सीवरेज की समस्या पिछले कई दिनों से लगातार चल रही है। पिछले 10 दिन पहले इसी रोड़ पर स्थित दो अन्य कालोनी आनंद नगर व आदर्श नगर में भी इसी तरह गलियों में सीवरेज का गंदा पानी जमा हो गया था।
नवनियुक्त विधायिका अनमोल गगन मान को लोगो ने जब इस समस्या की ओर ध्यान दिलाया तो उन्होने तुरंत नगर परिषद खरड़ के अधिकारियों को कार्रवाही करने के लिये कहा। अगले दिन 31 मार्च को हुई नगर परिषद की बैठक में भी विधायिका ने नगर परिषद तथा सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों को इस समस्या का तुरंत समाधान करने को कहा लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी सीवरेज का गंदा पानी अभी तक गलियों में जमा है