Sewerage dirt is contaminating the Charan Khad flowing along the tourist town Bhagsunag, fear of cholera outbreak, people upset by the smell
BREAKING

पर्यटक नगरी भागसूनाग के साथ बहने वाली चरान खड्ड को सीवरेज की गंदगी कर रही है दूषित, हैजा फैलने का डर, लोग बदबू से परेशान

Sewerage dirt is contaminating the Charan Khad flowing along the tourist town Bhagsunag, fear of cholera outbreak, people upset by the smell

Sewerage dirt is contaminating the Charan Khad flowing along the tourist town Bhagsunag, fear of cho

मकलोडगंज:पर्यटक नगरी भागसूनाग के साथ बहने वाली चरान खड्ड को सीवरेज की गंदगी दूषित कर रही है। भागसूनाग के समीप सीवरेज के ब्लॉक होने से चेंबर ओवरफ्लो होने से गंदा पानी बाहर निकलकर साथ बहने वाली चरान खड्ड मिल रहा है। बावजूद इसके जलशक्ति विभाग के अधिकारी अव्यवस्था में सुधार की कोई कोशिश नहीं कर रहे। उनकी यह चुप्पी कई सवाल तो खड़े कर ही रही, क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ भी है। भागसुनाग के समीप के पास सीवरेज का चेंबर एक महीने से सीवरेज का गंदा पानी चरान खड्ड के पानी में मिक्स हो रहा है।

ओवरफ्लो की वजह से रोजाना हजारों लीटर गंदगी बाहर निकलकर सीधे चरान खड्ड के पानी में मिक्स हो रही है। शहर के दूसरे नालों की गंदगी ने इस खड्ड की हालत पहले ही खराब कर रखी है। अब सीवरेज इसे और प्रदूषित कर रहा है। मल निकासी पाइपों और चेंबर लीकेज की बजह से पर्यावरण दूषित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने आईपीएच विभाग से जल्द दिक्कत का हल करने की मांग की है। सीवरेज लाइन की गंदगी चरान खड्ड में बह रही है जिससे चरान खड्ड गंदगी से भर गया है। लोगों की माने तो विभाग को समस्या बताई गई है। इसके बावजूद समस्या को हल नहीं किया जा रहा। – (एचडीएम)

लोग बदबू से परेशान

सीवरेज के चेंबर से निकलने वाली इस गंदगी के कारण आसपास के लोग भी बदबू से परेशान हो गए हैं। लोगों का कहना है कि विभाग इसे ठीक करवाने में लापरवाही बरत रहा है। यदि हालात ऐसे ही रहे तो जल प्रदूषण के साथ वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है और इलाके में फिर से बीमारी फैलने का भी खतरा है।

सीवरेज की गंदगी से हैजा फैलने का डर

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. विक्रम कटोच ने बताया कि सीवरेज का गंदा पानी से हैजा और कई प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा रहता है। उन्होंने ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस मौसम में ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर जाएं। बरसात से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए घर में बना ताजा और स्वच्छ खाना खाएं। पीने के पानी को उबाल कर पिएं। बाहर खुले में बेची जा रही चीजों को न खाएं। अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखें।

ओवरफ्लो चेंबर की समस्या से जल्द मिलेगा छुटकारा

जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता संदीप चौधरी ने कहा कि सीवरेज लाइन की मरम्मत करवाई जाएगी। लीक हो रहे चैंबरों को भी जल्द ठीक किया जाएगा। कर्मचारियों को कार्य पूरा करने के आदेश दिए गए हैं, जिससे लीकेज से जल्द निजात मिल सके।