यमुना एक्सप्रेसवे पर कई गाड़ियों आपस में टकराई, सड़क हादसा में एक की मौत, 10 घायल
Accident on Yamuna Expressway
जेवर : Accident on Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार तड़के घने कोहरे की वजह से नोएडा से आगरा की ओर जा रहे कंटेनर में पीछे से निजी बस, चार कार टकरा गई। हादसे में एक की मौत हो गई व दस लोग घायल हो गए।
मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों को कस्बे के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व जेपी इन्फ्राटेक के राहत एवं बचाव दल ने क्रेन की मदद से वाहन को एक्सप्रेस-वे से हटाकर यातायात सामान्य किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यमुना एक्सप्रेस-वे पर जीरो प्वाइंट से 30 किलोमीटर पर गांव दयानतपुर के समीप अधिक कोहरे की वजह से एक प्राइवेट बस ने आगे चल रहे कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी। उसके बाद बस के पीछे चल रही वैगनआर कार तथा उसके पीछे चल रही फार्च्यूनर व दो अन्य कार पीछे से एक दूसरे में जा टकराई।
सूचना पर पुलिस व एक्सप्रेस-वे के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। प्रदीप, राम, सौरभ व राहुल निवासी औरेया, शिवम व आयशा पत्नी फारूख निवासी इटावा, यश कुमार निवासी मैनपुरी, देवेंद्र निवासी कानपुर, पुष्पा पत्नी सौभरन निवासी कन्नौज, सत्य प्रकाश निवासी गांव कोयला सरैया इटावा गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जेवर स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सत्य प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। मामूली रूप से घायल देवेंद्र, सौरभ कश्यप, यश, आयशा बेगम, राम व शिवम को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि प्रदीप का उपचार जारी है। राहुल को गंभीर अवस्था में ग्रेटर नोएडा के लिए रेफर कर दिया गया। एसीपी जेवर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि हादसा अधिक कोहरा की वजह से हुआ है।
यह पढ़ें:
गाजियाबाद न्यूज: पुलिस लाइन के अंदर ट्रैफिक कांस्टेबल ने फंदे से लटककर की आत्महत्या