तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 4 की मौत, कई घायल
तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 4 की मौत, कई घायल
विरुधुनगर। तमिलनाडु के एक स्थानीय आतिशबाजी फैक्ट्री में हुए विस्फोट में चार श्रमिकों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना विरुधुनगर जिले के नागलपुरम गांव के अंतर्गत मेट्टुपट्टी कम्माकराई इलाके में हुई। तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। विस्फोट से इमारत गिर गई जिससे वहां मौजूद आठ अन्य लोग घायल हो गए। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
बताया जाता है पटाखा निर्माण इकाई में श्रमिकों के काम पर आने के तुरंत बाद दुर्घटना हुई। यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि विस्फोट और उसके बाद आग लगने की घटना किसी लापरवाही से हुई या नहीं। पुलिस ने प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए कहा कि मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने फैक्ट्री में केमिकल स्टोर का दरवाजा खोलते ही विस्फोट हो गया।
साल के पहले दिन कोलकाता के केमिकल फैक्ट्री में आग
नए साल के पहले ही दिन कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट के पास कैखाली इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई। इससे फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया और आसपास के कारखानों को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं, इस हादसे में फैक्ट्री के एक सुरक्षा कर्मी की जलकर मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह करीब 11 बजे आग लगी। गोदाम में पेंट, थिनर और अन्य ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए थे, जिसके कारण आग तेजी से फैली। दमकल की 18 गाडि़यों की मदद और कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर करीब दो बजे आग पर काबू पाया जा सका। मरने वाले व्यक्ति का नाम कन्हाई कुमार सांतरा (52) बताया गया है।