सीरिया में आईएस के हमले में सात की मौत
ISI Attack In Syria
दश्मिक। ISI Attack In Syria: सीरिया के दीर अल-जौर प्रांत में सैन्य स्थलों पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) के हमले के दौरान सात सैनिक और सरकार समर्थक लड़ाके मारे गए, एक युद्ध निगरानीकर्ता ने शनिवार तड़के इसकी रिपोर्ट दी।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, हमला दक्षिणी देर-अल-ज़ौर में टी2 तेल स्टेशन के पूर्व में सैन्य ठिकानों पर किया गया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूके स्थित वॉचडॉग ने इस साल अब तक ऐसे हमलों में मरने वालों की संख्या 594 बताई है, जिसमें 44 आईएस आतंकवादी, 385 सैनिक और सरकार समर्थक लड़ाके, साथ ही 165 नागरिक शामिल हैं।
आईएस ने सीरिया में प्रमुख इलाके खो दिए हैं और उसके लड़ाकू समूहों को पूर्वी सीरिया के विशाल रेगिस्तानी क्षेत्र में पुनर्स्थापन और गुरिल्ला युद्ध का सहारा लेना पड़ा है।
यह पढ़ें:
कर चोरी में बुरे फंसे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर, नौ आरोपों में अभियोग लगाया गया
लास वेगास की यूनिवर्सिटी में फायरिंग- तीन की मौत, टूटा अमेरिका में मास शूटिंग का रिकॉर्ड
North Korea का तानाशाह महिलाओं के सामने फूट-फूट कर रोया, वजह जान रह जाएंगे हैरान!