चंबा जेल के सात कैदियों समेत बाल आश्रम के एक बच्चे को पीलिया
- By Arun --
- Monday, 05 Jun, 2023
Seven inmates of Chamba Jail including one child of Bal Ashram got jaundice
चंबा:हिमाचल प्रदेश के चंबा जेल में सजा काट रहे सात कैदियों समेत बाल आश्रम में पढ़ने वाला एक बच्चा पीलिया से ग्रस्त निकला है। इनकी बीमारी की पहचान उस समय हुई, जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेल में सजा काट रहे कैदियों और बाल आश्रम में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। जेल में 139 कैदियों के स्वास्थ्य की जांच गई। इनमें सात लोग पीलिया से पीड़ित मिले। इसके बाद जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाल आश्रम में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की तो इनमें एक बच्चा पीलिया से पीड़ित मिला। इनकी बीमारी के बारे में टीम ने मेडिकल कॉलेज में तैनात मेडिसिन विशेषज्ञ को अवगत करवाया। इसको लेकर विशेषज्ञ ने टीम को सबसे पहले यह परामर्श दिया कि इन मरीजों के सैंपल लेकर मेडिकल कॉलेज में जांच करवाएं।
इसमें यह पता लग जाएगा कि पीलिया कितने प्रतिशत है और अन्य बीमारियों की भी टेस्ट में जानकारी मिल जाएगी। उसके बाद इनका इलाज शुरू कर दिया जाएगा। मेडिसिन विशेषज्ञ के परामर्श के बाद टीम ने सातों के सैंपल लेकर मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में भेज दिए हैं। इनकी रिपोर्ट आने पर ही विशेषज्ञ इलाज के लिए दवाई जारी करेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर हरित पुरी ने बताया कि कैदियों और बाल आश्रम के बच्चों की स्क्रीनिंग के दौरान ये मरीज मिले हैं। इनका उपचार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कपिल शर्मा ने बताया कि बाल आश्रम के बच्चों और जेल में बंद कैदियों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए स्क्रीनिंग करवाई गई थी। जो लोग बीमारियों से ग्रस्त मिले हैं, उनके उपचार को लेकर जरूरी दवाइयां जारी कर दी गई हैं।