पतंजलि परिवार द्वारा सात दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ
Seven Day Yoga Camp
पंचकूला: Seven Day Yoga Camp: ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देशन में पतंजलि परिवार पंचकूला ने नि:शुल्क सायंकालीन योग शिविर आरंभ किया। प्रथम दिवस योग शिविर का संचालन सत्यपाल सिंह जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति मध्य पंचकूला द्वारा किया गया।
मीडिया प्रभारी मुकेश अग्रवाल ने बताया की ये शिविर 7 दिन तक चलाया जाएगा। इसके पश्चात यहां नियमित पतंजलि योग कक्षा निरंतर शाम 4:30 से 5:45 तक जारी रहेगी। इस शिविर में प्रतिदिन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा प्रशिक्षित मुख्य योग शिक्षकों द्वारा योग करवाया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रकार के रोगों को ठीक करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्राणायाम व योगाभ्यास करवाएं जाएंगे l
योग ऋषि परम पूज्य स्वामी रामदेव जी के प्रयासों से न केवल अपने भारतवर्ष को स्वास्थ्य का सूत्र दिया जा रहा है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी योग से पूर्ण विश्व को स्वस्थ करने का बीड़ा उठाया गया है।
यह योग शिविर श्री प्रेमचंद आहूजा पतंजलि प्रभारी पंचकूला मंडल के दिशा निर्देश में भाई सत्यपाल सिंह, कुलदीप ठाकुर, उमेश मित्तल जिला प्रभारी तथा परमाल सिंह, कमल शर्मा,ब्रह्म प्रकाश, दर्शन बंसल योग शिक्षकों के अतिरिक्त समस्त पतंजलि परिवार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में पहले दिन लगभग 18 लोगों ने योगाभ्यास करते हुए शिविर का लाभ उठाया।
यह पढ़ें:
सोनीपत के मुरथल में स्थित यमुना में खान को लेकर गैंगवारी आई सामने
एचसीएस भर्ती के रिजल्ट से स्पष्ट है बीजेपी-जेजेपी की हरियाणवी विरोधी मानसिकता- हुड्डा