हवाई जहाज का तेल चुराने वाले आयल डिपो के तीन कर्मियों समेत सात गिरफ्तार, खुले बाजार में प्रतिबंधित है बिक्री
हवाई जहाज का तेल चुराने वाले आयल डिपो के तीन कर्मियों समेत सात गिरफ्तार, खुले बाजार में प्रतिबंध
लखनऊ। बंथरा पुलिस ने हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाला फ्यूल चोरी करने के वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से टैंकर में भरा 8500 लीटर एटीएफ (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) बरामद हुआ है। आरोपियों में एयरपोर्ट पर स्थिल ऑयल डिपो के तीन कर्मचारी भी है। जिनकी मदद से तेल चोरी किया जाता था। आरोपियों ने पेट्रोल पम्प को तेल बेचने की जानकारी पुलिस को दी है। जिसकी जांच की जा रही है।
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक अमावा के पास से मंगलवार देर रात टैंकर ड्राइवर सण्डीला निवासी रमेश और मड़ियांव निवासी अजहर अली को पकड़ा गया था। जिन्होंने टैंकर में एटीएफ भरे होने की जानकारी दी थी। पुलिस टीम के साथ पूर्ति इंस्पेक्टर सूर्य नारायण पुष्कर भी मौजूद थे। जिन्होंने टैंकर में एटीएफ भरे होने की तस्दीक की थी। ड्राइवर रमेश ने उसके कुछ साथियों के पीछे कार से आने की जानकारी भी दी थी। जिसके आधार पर चेकिंग में संदिग्ध कार को रोका गया था। डीसीपी के मुताबिक कार में पारा बजरंग विहार निवासी अंकित साहू, जानकीपुरम निवासी वकील अहमद, एयरपोर्ट स्थित तेल डिपो में काम करने वाले मुकेश निवासी सरोजनीनगर हिंदूखेड़ा, अविनाश कुमार निवासी चिल्लावां और पारा सरोसा निवासी राहुल कुमार सवार थे। जिन्हें भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने एयरपोर्ट में सप्लाई होने वाला एटीएफ चोरी किया था। जिसकी कीमत करीब दस लाख 45 हजार रुपये के करीब है।
प्रेशर पम्प का वॉल्व खोल निकालते थे फ्यूल
ऑयल डिपो कर्मी मुकेश ने बताया कि एयरपोर्ट पर सप्लाई होने वाले एटीएफ को वह लोग लम्बे वक्त से चोरी कर रहे थे। आरोपी के अनुसार एयरपोर्ट पर सप्लाई के लिए आने वाले टैंकर में प्रेशर पम्प लगा होता है। मुकेश के मुताबिक वह लोग प्रेशर पम्प के वॉल्व को ढीला कर देते थे। जिसके बाद वॉल्व से लीक होकर आए तेल को जमा किया जाता था। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि एक टैंकर तेल इकट्ठा करने के लिए कई दिन लगते हैं। वॉल्व ढीला कर जुटाए गए तेल को गिरोह के सदस्य थोड़ा-थोड़ा कर जमा करते हैं। जिसे बाद में टैंकरों में भर कर बेच दिया जाता है।
पेट्रोल पम्प को बेचने की बात कबूली
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि आरोपी टैंकर से बरामद हुए एटीएफ को एक पेट्रोल पम्प को बेचने का प्रयास कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस और पूर्ति निरीक्षक को तेल चोरी किए जाने का पता चला था। इस आधार पर टीम लगाई गई थी। आरोपियों ने पूछताछ में चोरी का एटीएफ खरीदने वाले पेट्रोल पम्प के बारे में जानकारी दी है। जिसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है। डीसीपी के मुताबिक एटीएफ का इस्तेमाल डीजल की जगह किया जाता है। कई बार केरोसिन की जगह भी एटीएफ का इस्तेमाल लोग करते हैं। लेकिन एटीएफ को खुले बाजार में बेचना प्रतिबंधित है।