सीरियल किलर ने फैलाया खौफ: वो रात में निकलता है, चौकीदारों का कर देता है Murder, अबतक इतनों को मारा, मारने का तरीका एक जैसा
Serial Killer Killing The Security Guards
Serial Killer Killing The Security Guards : एक सनकी सीरियल किलर... जो रात होने का इंतजार करता है और वक्त बीतने के साथ जैसी ही रात का अंधेरा छाता है वह निकल पड़ता है अपने खतरनाक मंसूबों को हकीकत में बदलने| यह ऐसा सनकी सीरियल किलर है जो चौकीदारों (Security Guards) को ही मौत के घाट उतार रहा है|
बतादें कि, मध्य प्रदेश के सागर जिले में बीते कुछ दिनों से यह सीरियल किलर एक्टिव हुआ है और लगातार चौकीदारों की ही हत्या कर रहा है| हाल ही के दिनों में इसने लगातार तीन चौकीदारों की हत्या कर डाली है| इसकी इस किलिंग ने पूरे जिले को खौफजदा कर दिया है| इधर, इस हत्यारे को लेकर पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए हैं| पुलिस ने हत्यारे को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की है|
सोने के दौरान करता है हत्या
बताया जा रहा है कि, सारी की सारी जितनी हत्याएं(चौकीदारों की) अभीतक हुईं हैं वह सब रात में ही की गईं हैं| यह सीरियल किलर रात को वारदात के लिए निकलता है और यह किसी चौकीदार की हत्या उस दौरान कर देता है जब वह सो रहा होता था| अबतक जितने भी चौकीदार मारे गए हैं उनपर इसने ऐसे ही हमला किया है और उन्हें मार डाला है|
मारने का तरीका एक जैसा
बताया जाता है कि, इस सीरियल किलर का हत्या करने का तरीका लगभग एक जैसा है| यह सोते हुए चौकीदार के सीधा सिर पर वार करता है| सीरियल किलर द्वारा पत्थर, हथौड़ा, फावड़े के हैंडल से वार किया जाता है और इसके बाद वह बड़े आराम से मौके से निकल जाता है|
CCTV कैमरों में भी नहीं हो रहा कैद
बताते हैं कि, सीरियल किलर इतना शातिर है कि वह CCTV कैमरों में खुद को कैद होने से साफ बचा ले रहा है| पुलिस द्वारा CCTV कैमरों को खंगाला जा रहा है मगर पुलिस को कैमरों में कोई सुराग नहीं मिल रहा है| जिसके बाद अब पुलिस ने अलग-अलग एंगल से जांच शुरू की है| आरोपियों से पूक्षताक्ष की जा रही है|
सीरियल किलिंग पर पुलिस कुछ कहने से बच रही
इधर, अबतक मारे गए चौकीदारों को एक ही आदमी ने मारा है| इसपर पुलिस अभी कुछ नहीं कह रही है| पुलिस अभी इसे सीरियल किलिंग का मामला नहीं मान रही है। हालांकि, हमलों के पैटर्न एक जैसे होने के चलते पुलिस को अंदेशा जरूर हो रहा है| इसलिए अब पुलिस सीरियल किलिंग वाले एंगल से भी जांच करेगी।