शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 232 अंक चढ़ा और निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला
- By Sheena --
- Tuesday, 29 Aug, 2023
Sensex rises 232 points in stock market and Nifty also opens with gains
Stock Market Opening:- वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच प्रमुख शेयर सूचकांकों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। इस बीच, बीएसई का सेंसेक्स 232.43 अंक बढ़कर 65,229.03 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 71.85 अंक बढ़कर 19,377.90 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के शेयरों में आज हरा निशान छाया हुआ है। इसके 30 में से 20 शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 10 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। इसके अलावा निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 शेयर उछाल के साथ बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं और 13 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है।
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स को देखें तो जियो फाइनेंशियल सर्विसेज 1.44 फीसदी ऊपर बना हुआ है। टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, एनटीपीसी, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स और जेएसडबल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है।
वैश्विक बाज़ारों की स्थिति
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.02 प्रतिशत गिरकर 84.40 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,393.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। सोमवार को सेंसेक्स 110.09 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 64,996.60 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 40.25 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 19,306.05 पर बंद हुआ।