शामली में डबल मर्डर: पिता-पुत्र की लाश मिलने से सनसनी, हत्या के पीछे आई ये बड़ी वजह
शामली में डबल मर्डर: पिता-पुत्र की लाश मिलने से सनसनी, हत्या के पीछे आई ये बड़ी वजह
शामली। पैसों के लेनदेन के विवाद में बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों के शव बुधवार देर शाम कांधला क्षेत्र के सल्फा गांव में मिले। दोनों मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के छुर गांव के रहने वाले थे और सल्फा गांव में रिश्तेदारी में आए थे। पुलिस कातिलों की तलाश में जुट गई है।
यह है मामला
मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के छुर गांव निवासी 48 वर्षीय भूपेंद्र अपने 22 वर्षीय पुत्र अर्जुन व अपनी पत्नी के साथ मंगलवार शाम कांधला थाना क्षेत्र के सल्फा गांव में अपनी रिश्तेदारी में आए थे। बताया जा रहा है कि भूपेंद्र ने किसी से नौकरी लगवाने को लेकर लाखों रुपये ले रखे थे, लेकिन ना तो नौकरी लगवाई और ना ही पैसे वापस दिए। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। मंगलवार शाम को रिश्तेदार ने भूपेंद्र की पत्नी को पैसों का इंतजाम करने के लिए भेज दिया था और बाप-बेटे को अपने पास रोक लिया था।
एक साथ बंधे मिले शव
बुधवार शाम बाप-बेटे के शव सल्फा गांव के रसूलपुर रोड स्थित कब्रिस्तान के पास लहूलुहान अवस्था में एक साथ बंधे पड़े मिले। थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह मौके पहुंचे। एसएसपी सुकीर्ति माधव ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर स्वजन को सूचित कर दिया। ग्रामीणों की माने तो शाम के समय काले शीशे वाली एक कार बहुत तेजी से जंगल की ओर जा रही थी और दोनों शवों को फेंक धूल उड़ाती हुई निकल गई। पुलिस ने घंटों जंगल की कांबिंग की, लेकिन कार का सुराग नहीं मिला।
इनका कहना है...
शवों की शिनाख्त भूपेंद्र व उसके पुत्र अर्जुन निवासी गांव छुर थाना सरधना जिला मेरठ के रूप में हुई है। वर्तमान में दोनों कंकरखेड़ा में रह रहे थे। हत्या के पीछे पैसों के लेनदेन का विवाद बताया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
-श्यामवीर सिंह, थाना प्रभारी।