कानपुर में डबल मर्डर से सनसनी, अवैध संबंध के शक में पत्नी और सास की नृशंस हत्या; 7 साल पहले की थी लव मैरिज
Double Murder in Kanpur
Double Murder in Kanpur: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले पीटर जोसेफ ने अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह खून से लथपथ शवों के पास बेड पर ही बैठ गया. हत्या से पहले घर से आ रही चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई. अंदर का मंजर देखकर खुद पुलिस भी हैरान रह गई कि कैसे आरोपी दो हत्या करने के बाद आराम से बैठा है.
हत्यारोपी पीटर जोसेफ अपनी पत्नी और सास की हत्या करने के बाद वहां से भागा नहीं और वहीं शवों के पास बैठ गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ शुरू की. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपनी पत्नी और सास को क्यों मार डाला. आरोपी ने खुलासा किया कि उसकी अपनी ही मौसी की बेटी कामिनी सिंह से साल 2017 में शादी हुई थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. पीटर के मुताबिक उसने कामिनी के लिए अपना घर-परिवार और सब कुछ छोड़ दिया लेकिन कामिनी ने उसे ही धोखा दे दिया.
पत्नी का चल रहा था अफेयर!
पीटर ने कहा कि उसे हत्या करने का कोई मलाल या अफसोस नहीं है. इसलिए वह मौके से फरार भी नहीं हुआ. उसने बताया कि मृतका कामिनी सिंह यानी आरोपी की पत्नी उसे धोखा दे रही थी. उसका दिल्ली के किसी लड़के के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था. पीटर ने कहा कि उसने अपनी पत्नी को लाख समझाने की कोशिश की. उसे बार-बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानी. इसलिए मार डाला और सास भी अपनी बेटी का साथ दे रही थी.
7 साल पहले हुई थी लव मैरिज
पीटर दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी की कैंटीन में काम करता है. उसने मौसी की बेटी कामिनी से 7 साल पहले शादी की थी. शादी के बाद उसकी पत्नी अपने मायके में रहने लगी, तो उसका पति यानी पीटर भी उसके साथ रहने लगा. लव मैरिज के बावजूद भी पीटर कामिनी पर शक करता था और शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए. कामिनी फोन पर बात करती थी, तो पति को लगता था कि उसका चक्कर चल रहा है.
घुट-घुटकर नहीं जी सकता था
पीटर के मुताबिक हत्या वाली रात को भी कामिनी अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी. पीटर ने मना किया लेकिन वह नहीं मानी. इसी बात को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि पीटर ने गुस्से में आकर पत्नी को मार डाला, जब बीच बचाव करने के लिए सास आई तो उसकी भी हत्या कर दी. पीटर ने कहा कि मैं और घुट-घुटकर नहीं जी सकता था. सब कुछ छोड़ने के बाद भी मुझे धोखा मिला. इसमें सबसे बड़ा कसूर मेरी मौसी का था, जो मेरी पत्नी को भड़का रही थी.