आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने चंडीगढ़ पुलिस डीजीपी को लिखा पत्र
Senior Vice President of Aam Aadmi Party
जूनियर कोच यौन शोषण मामले में चार्जशीट फाइल करे चंडीगढ़ पुलिस: अनुराग ढांडा
मंत्री संदीप सिंह को बचाने के लिए दबाव में काम कर रही है चंडीगढ़ पुलिस: अनुराग ढांडा
8 महीने बाद भी चार्जशीट फाइल नहीं कर सकी चंडीगढ़ पुलिस: अनुराग ढांडा
डीजीपी से जल्द से जल्द चार्जशीट फाइल करने की मांग: अनुराग ढांडा
चंडीगढ़ पुलिस की साख पर लगे प्रश्नचिन्ह: अनुराग ढांडा
26 अगस्त को चंडीगढ़ में एक दिन का सांकेतिक धरना और भूख हड़ताल करेंगे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता
चंडीगढ़, 24 अगस्त: Senior Vice President of Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने वीरवार को जूनियर कोच यौन शोषण मामले में चंडीगढ़ पुलिस डीजीपी को पत्र लिखा। उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस पर खट्टर सरकार के दबाव में काम करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि 8 महीने से चंडीगढ़ पुलिस इस मामले की चार्जशीट ही फाइल नहीं कर सकी है, जबकि ऐसे मामलों में सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 90 दिनों के अंदर चार्जशीट फाइल हो जानी चाहिए। पुलिस मंत्री संदीप सिंह को बचाने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा चार्जशीट फाइल न करना चंडीगढ़ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाता और पुलिस की साख पर प्रश्न चिन्ह लगता है। पुलिस दबाव में काम कर रही है। वहीं पीड़िता को इंसाफ मिलने की उम्मीद दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। वहीं प्रदेश की महिलाओं का भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर विश्वास घट रहा है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने भी जूनियर कोच को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन पर तरह तरह के दबाव बनाए जा रहे हैं। महिला सुरक्षा के मामले में हरियाणा पहले ही पूरे देश में सबसे निचले पायदान पर है।
उन्होंने कहा कि अगर, चंडीगढ़ पुलिस ने जल्द से जल्द आरोपी मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ जांच कर चार्जशीट फाइल नहीं की तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चार्जशीट नहीं दाखिल होती है तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता 26 अगस्त को चंडीगढ़ में एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन करेंगे।
यह पढ़ें:
आम आदमी पार्टी यूथ विंग और सीवाईएसएस कार्यकर्ताओं ने किया विधानसभा घेराव
राजस्थान को मिलेगी चौथी वंदे भारत ट्रेन, जयपुर-चंडीगढ़ के बीच चलेगी